नया भोजपुर में 50 लीटर देशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
नया भोजपुर पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध शराब की खेप ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान शुरू किया। छापेमारी के दौरान कांव नदी के समीप एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को दिखाई दिया, जिसे रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में उसके पास से 50 लीटर देशी शराब बरामद की गई। मौके पर ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

केटी न्यूज/डुमरांव
नया भोजपुर पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध शराब की खेप ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान शुरू किया। छापेमारी के दौरान कांव नदी के समीप एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को दिखाई दिया, जिसे रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में उसके पास से 50 लीटर देशी शराब बरामद की गई। मौके पर ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार तस्कर की पहचान संजय यादव, पिता महेंद्र यादव, निवासी नया भोजपुर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार वह क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब की बिक्री और तस्करी में सक्रिय था। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए थाना क्षेत्र में लगातार निगरानी की जा रही है। गुप्त सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाती है, ताकि तस्करों का नेटवर्क पूरी तरह तोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है, जिससे उसके संपर्क में जुड़े अन्य तस्करों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सके। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में शराब माफिया के बीच हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है और उम्मीद जताई कि आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
