पटना जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी, डीडीयू और वाराणसी रेल प्रशासन ने एक-दूसरे पर डाली जिम्मेदारी

चंदौली। गोमतीनगर से पटना जा रही पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर मंगलवार रात कुछ शरारती तत्वों ने ब्लॉक हट केबिन और न्यू वेस्ट केबिन के बीच पत्थर फेंका। सौभाग्य से, खिड़की का कांच नहीं टूटा और कोई यात्री घायल नहीं हुआ।

पटना जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी, डीडीयू और वाराणसी रेल प्रशासन ने एक-दूसरे पर डाली जिम्मेदारी

केटी न्यूज़/ चंदौली

चंदौली। गोमतीनगर से पटना जा रही पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर मंगलवार रात कुछ शरारती तत्वों ने ब्लॉक हट केबिन और न्यू वेस्ट केबिन के बीच पत्थर फेंका। सौभाग्य से, खिड़की का कांच नहीं टूटा और कोई यात्री घायल नहीं हुआ। इस घटना की जांच में आरपीएफ और जीआरपी जुटी हैं, लेकिन देर रात तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था।

ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। शरारती लोग अक्सर ट्रेनों पर पत्थर फेंक रहे हैं। इसे रोकने के लिए आरपीएफ आसपास के गांवों में जागरूकता अभियान चला रही है, लेकिन इसके बावजूद घटनाएं जारी हैं।

मंगलवार रात 22346 पटना वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से चलकर डीडीयू स्टेशन की ओर बढ़ रही थी। करीब सवा आठ बजे, स्टेशन से पहले ट्रेन ब्लॉक हट केबिन पार कर रही थी, तभी कोच सी1 की खिड़की पर बड़ा पत्थर आकर लगा। इससे ट्रेन में बैठे यात्री घबरा गए और उन्होंने तुरंत ट्रेन के अधिकारियों को सूचना दी। रात साढ़े आठ बजे ट्रेन डीडीयू स्टेशन पर पहुंची, जहां ट्रेन की जांच की गई। किसी भी समस्या के न मिलने पर ट्रेन को आगे रवाना किया गया।

घटना के कई घंटे बाद भी मामला दर्ज नहीं हुआ था। डीडीयू और वाराणसी रेलवे प्रशासन एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं। जीआरपी प्रभारी सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना वाराणसी क्षेत्र में हुई है, जबकि आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने भी यही कहा। वहीं, व्यासनगर आरपीएफ निरीक्षक सुमन कुमार ठाकुर का कहना है कि घटना स्थल डीडीयू स्टेशन के पास है, इसलिए वहीं कार्रवाई की जाएगी।