23 अगस्त को मनाया जाएगा नगर पंचित श्री काली आश्रम का वार्षिकोत्सव, तैयारी में जुटी पूजा समिति टीम
सावन शुक्ला सप्तमी को आयोजित होता है वार्षिकोत्सव
केटी न्यूज/डुमरांव
सावन शुक्ला सप्तमी को नगर पंचित मां काली का वार्षिकोत्सव मनाया जाता है। इस बार 23 अगस्त को यह तिथि पड़ रही है। इस दिन नगर देवी मां काली का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा। इसके पूर्व 17 अगस्त से नगरवासी आस्था के महामंदिर में जल अर्पण की शुरुआत करेंगे। सावन माह में श्रद्धालुओं की भीड़ और आराधना को लेकर समिति के सदस्य पूरे दिन मंदिर परिसर में डटे रहते है। इस बार वार्षिकोत्सव व पूजन ऐतिहासिक होगा। इस दिन मां नौ रूपों में भक्तों को
दर्शन देंगी। इसके लिए जयपुर के कारीगर अपनी कलाओं को उकेरने में जुट गये है। मां काली आश्रम पूजा समिति के सदस्य दो माह पूर्व से ही इसकी भव्यता को लेकर तैयारी में जुट जाते है। समिति मां के दरबार और पूरे मंदिर परिसर को पांच रंगों के गुलाब के फूलों से सजाने की योजना बनायी है। इसके लिए समिति ने बनारस, लखनऊ, कोलकात्ता के फूल मंडियों के आढ़त से संपर्क साधा है। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि करीब दो सौ वर्ष पुराने इस मंदिर की महिमा
गाथा डुमरांव अनुमंडल के सैकड़ो गांवों में इस कदर है कि नगर पंचित मां काली की वार्षिकोत्सव पूजन में लाखों से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। इस समारोह में जिलेभर के की टीम मां के दरबार मे पहुंच कर चौखट पर माथा टेक अपने जीवन के मंगलकामना की मन्नत मांगते है। वही श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर कई फैसला लिया है। भक्तों की भीड़ को लेकर दो सौ मीटर लंबी
बैरिकेडिंग महिला व पुरुषों के लिए बनायी जायेगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दस-दस युवकों की दो दर्जन से अधिक टीमें बनायी गयी है। साथ ही एक दर्जन से अधिक शू स्टाल के अलावे शुद्ध पेयजल, दवा, प्रसाद, फल-फूल आदि की व्यवस्था कीया गया है। समिति असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखेगी। साथ ही मन्दिर परिसर सीसी टीवी कैमरे से भीड़ पर नजर रखे गी
इसके लिए खास कन्टोर रूम तैयार किया गया है इसके लिए कई टीमों का गठन किया गया है। इस दौरान रोहित ,आनंद ,अनुराग, कुंदन, विक्की यादव, हेमंत, सुजीत, रणधीर, शिवम, रोहित केशरी, अंकित ,दिलीप वर्मा रंजन चौरसिया ,राजा , लवजी सीताराम, राजवर्मा प्रकाश, अशोक अकेला , राजेशमाली हिमांशु, सन्नी गुप्ता एवं मंदिर परिवार के समस्त सदस्य सहित अन्य मौजूद है।