आस्था में डीजे पर झूमते कावरियों के बीच मचा कोहराम करंट की चपेट में आने से 9 की दर्दनाक मौत, जलते रहे शव

रविवार की रात गंगा जल लेकर बाबा हरिहर नाथ को जलाभिषेक करने जा रहे थे। उसी दौरान अद्यौगिक थाना क्षेत्र के के पास रात 12 बजे के करीब श्रद्धालुओं की डीजे ट्रॉली हाईटेंशन तार की चपेट में आ गयी। वहीं घटना के बाद मौके पर एसडीएम रामबाबू बैठा, सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची..........

आस्था में डीजे पर झूमते कावरियों के बीच मचा कोहराम करंट की चपेट में आने से 9 की दर्दनाक मौत, जलते रहे शव

केटी न्यूज/ पटना

आस्था में डीजे पर झूमते कावरियों के बीच अचानक कोहराम मच गया। जिसमें 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दुघर्टना ग्यारह हजार तार में डीजे के सम्पर्क में आने से हुई। घटना इतनी भयावह थी कि शव लकड़ी की तरफ जल रहे थे। दुघर्टना बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में हुई।

जहां भक्त रविवार की रात गंगा जल लेकर बाबा हरिहर नाथ को जलाभिषेक करने जा रहे थे। उसी दौरान अद्यौगिक थाना क्षेत्र के के पास रात 12 बजे के करीब श्रद्धालुओं की डीजे ट्रॉली हाईटेंशन तार की चपेट में आ गयी। वहीं घटना के बाद मौके पर एसडीएम रामबाबू बैठा, सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची लेकिन लोगो के आक्रोश को देखते हुए घण्टो बाद लोगो को समझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

स्थानिए लोगो का आरोप था कि फोन करने के बाद भी बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा तुरंत लाइन नहीं काटा गया जिसके कारण लोगो को बचाया नहीं जा सका अगर तुरंत लाइन काट दिया गया होता तो कई लोगो की जान बचाई जा सकती थी। इसलिए लोग बिजली विभाग के दो कर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

बहरहाल इस हादसे से दो गांव में कोहराम मच गया है। मृतकों की पहचान रवि कुमार पिता धर्मेंद्र पासवान, राजा कुमार पिता स्व लाला दास, नवीन कुमार पिता स्वर्गीय फुदेना पासवान, अमरेश कुमार पिता सनोज भगत, अशोक कुमार पिता मंटू पासवान, चंदन कुमार पिता चंदेश्वर पासवान, कालू कुमार पिता परमेश्वर पासवान, आशी कुमार पिता मिंटू पासवान, अमोद कुमार पिता देवीलाल के रूप में हुई।