विभिन्न मामलों में तीन गिरफ्तार, जेल

कोरानसराय पुलिस ने विभिन्न मामलो में कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इनमें दो पर शराब पीकर हंगामा करने का आरोप है, जबकि तीसरे पर न्यायालय से इश्तेहार वारंट निर्गत हुआ था।

विभिन्न मामलों में तीन गिरफ्तार, जेल

केटी न्यूज/डुमरांव

कोरानसराय पुलिस ने विभिन्न मामलो में कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इनमें दो पर शराब पीकर हंगामा करने का आरोप है, जबकि तीसरे पर न्यायालय से इश्तेहार वारंट निर्गत हुआ था। थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी ने बताया कि कोरानसराय चौक से शराब के नशे में नावानगर थाना क्षेत्र के दंगौली गांव निवासी विनय कुमार व रोहित कुमार को जबकि कोरानसराय गांव से इश्तेहार वारंटी नित्यानंद तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। 

थानाध्यक्ष ने बताया कि शराबियों को न्यायिक हिरासत में भेजने से पहले मेडिकल जांच करवाया गया था, जहां शराब पीने की पुष्टि हुई थी। वहीं, नित्यानंद के खिलाफ न्यायालय ने इश्तेहार वारंट जारी किया था।पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में शराबियों व वारंटियों में हड़कंप मच गया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि इलाके में शांति-व्यवस्था स्थापित करने के लिए पुलिस लगातार सक्रियता दिखा रही है।