नया भोजपुर में 35 लाख की शराब लदी ट्रक जब्त, दो गिरफ्तार, मास्टर माइंड की तलाश में जुटी पुलिस

नया भोजपुर पुलिस ने सर्फ की आड़ में शराब तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए एक डीसीएम पर लदे करीब 35 लाख रूपए मूल्य के शराब की खेप बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में एक यूपी का जबकि दूसरा बिहार के वैशाली का रहने वाला है। डीसीएम से कुल 2224.8 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है, जिसका मूल्य 35 लाख रूपए के करीब आंका जा रहा है।

नया भोजपुर में 35 लाख की शराब लदी ट्रक जब्त, दो गिरफ्तार, मास्टर माइंड की तलाश में जुटी पुलिस

- ट्रक पर सर्फ ( वाशिंग पाउडर ) की आड़ में छिपाई गई थी अंग्रेजी शराब, गुप्त सूचना पर पुलिस को मिली सफलता, एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी जानकारी

केटी न्यूज/डुमरांव

नया भोजपुर पुलिस ने सर्फ की आड़ में शराब तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए एक डीसीएम पर लदे करीब 35 लाख रूपए मूल्य के शराब की खेप बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में एक यूपी का जबकि दूसरा बिहार के वैशाली का रहने वाला है। डीसीएम से कुल 2224.8 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है, जिसका मूल्य 35 लाख रूपए के करीब आंका जा रहा है। 

गिरफ्तार तस्करों में डीसीएम वाहन का चालक वैशाली जिला के गरजौल थाना क्षेत्र के कुतुपुर गांव निवासी पंकज कुमार पिता रमेश राय तथा दूसरा यूपी के बागपत जिला के छपरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरपुर लोहरा गांव निवासी सोमिन पिता स्व. बारू शामिल है। पुलिस ने शराब लदी डीसीएम जिसका रजिस्टेªशन नंबर यूपी 12 एटी 8786 को भी जब्त कर लिया है।

गुप्त सूचना पर मिली सफलता   

डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने नया भोजपुर थाने में प्रेस वार्ता आयोजित कर इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी नंबर की मिनी ट्रक पर भारी मात्रा में शराब की खेप लेकर तस्कर यूपी से पटना की तरफ जा रहे है। अहले सुबह मिली इस सूचना पर तुरंत वरीय पदाधिकारी को जानकारी देते हुए नया भोजपुर पुलिस को अलर्ट किया गया।

नया भोजपुर पुलिस थाना के पास ही पटना बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुश्तैद हो वाहन जांच करने लगी। इस दौरान करीब 3.30 बजे पुलिस को उक्त ट्रक आती दिखाई दी। पुलिस ने जब उक्त ट्रक को रोक पूछताछ की तो चालक ने बताया कि ट्रक पर सर्फ लदा है, लेकिन पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी कि उक्त ट्रक में भरकर शराब की खेप लाई जा रही है।

विधिवत तलाशी लेने पर खुला राज

पुलिस ने सूचना की तहकीकात के लिए जब उक्त ट्रक की विधिवत तलाशी ली तो पाया कि गाड़ी में काफी मात्रा में शराब भरा पड़ा है। जिसके बाद गाड़ी को जब्त कर ड्राईवर तथा गाड़ी में मौजूद एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लेकर थाना पर लाया गया। पूछताछ के दौरान दोनों ने स्वीकार किया कि इस वाहन में शराब लदा है तथा इसे यूपी से लेकर पटना की तरफ जा रहे थे। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। एसडीपीओ ने बताया कि इस संबंध में नया भोजपुर थाने में उत्पाद अधिनिमय के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मास्टर माइंड की तलाश में जुटी पुलिस

भारी मात्रा में शराब बरामद करने के बाद पुलिस के हौसले बुलंद है, पुलिस अब मुख्य तस्कर की तलाश में जुट गई है। एसडीपीओ ने कहा कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के आधार पर मास्टर माइंड तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। एसडीपीओ ने बताया कि जल्दी ही मास्टर माइंड को पकड़ लिया जाएगा। एसडीपीओ ने कहा कि शराब तस्करी पर पूर्ण रूप से लगाम लगाने के लिए जरूरी है

कि असली तस्कर की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाए। एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस अब शराब तस्करी के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति को धरातल पर उतारने में जुट गई है। एसडीपीओ ने कहा कि इसके लिए सभी थानाध्यक्षों को विशेष निर्देश दिया गया है। पुलिस अब शराब तस्करी को रोकने के लिए हर दिन अभियान चला रही है। 

शराब की इस खेप को पकड़ने में डुमरांव एसडीपीओ के अलावे नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, अपर थानाध्यक्ष सुमन कुमार, एएसआई अमृत लाल, अभिषेक कुमार के साथ ही नया भोजपुर थाने की सशस्त्र बल ने सराहनीय भूमिका निभाई।