राजपुर ट्रिपल मर्डर केस का मुख्य आरोपी 50 हजार का इनामी मुन्ना राजभर समेत दो गिरफ्तार
- काफी दिनों से पुलिस को दे रहा था चकमा मुन्ना, बलिया से हुआ गिरफ्तार
केटी न्यूज/बक्सर
जिले के राजपुर थाना अंतर्गत लक्ष्मणपुर डेरा गांव में 13 अप्रैल 2017 को हुए ट्रिपल मर्डर केस का मुख्य आरोपी मुन्ना राजभर को आखरिकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बक्सर पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी मुन्ना राजभर को उसके शागिर्द के साथ बलिया से धर दबोचा। जिसके बाद पुलिस उससे पूछताछ करने में लगी हुई है। घटना में बताया जाता है कि 13 अप्रैल 2017 की देर रात लक्ष्मणपुर डेरा में घर में घुसकर अपराधियों ने तीन लोगों को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया था। इस दौरान घर में मौजूद मृतक की पत्नी व बच्चों पर भी गोलियां चलाई गई थी। पर खंभे की आड़ मिल जाने के कारण उन सभी की जान बच गई। हत्या की इस घटना के बाद से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि सात वर्ष पूर्व बिहार के कुख्यात अपराधी सुरेश राजभर के एंकाउंटर से इस हत्याकांड के तार जुड़े हैं। तब हत्यारों के शिकार बने रामबचन राय व संतोष राय पर पुलिस की मुखबिरी करने के आरोप लगाए गए थे। जिसका बदला लेने की नीयत से सुरेश राजभर का भाई मुन्ना राजभर ने इस लोमहर्षक हत्याकांड को अंजाम दिया। हालांकि मामले में पुलिस अभी कुछ सीधे तौर पर बताने से कतरा रही है। पुलिसीया सूत्रों के अनुसार एसपी नीरज सिंह शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का खुलासा करेंगे।