हथियार का भय दिखा लोगों को धमकाने वाले गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार

हथियार का भय दिखा लोगों को धमकाने वाले गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार

- फोन कर लोगों को धमकाने वाले गिरोह का हुआ खुलासा, हथियार बरामद

- गैंग के अन्य सदस्य की पहचान और धरपकड़ में जुटी पुलिस 

केटी न्यूज/आरा

जिले के कृष्णगढ़ ओपी की पुलिस की ने अपनी सक्रियता की बदौलत वारदात को अंजाम देने से पहले ही दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। जिनको गुरुवार की सुबह हथियार का भय दिखाकर लोगों को डराते-धमकाते पकड़ा गया है। पुलिस ने उनके पास से एक देसी पिस्टल, एक गोली और एक मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाशों में कृष्णगढ़ ओपी के सरैंया गांव निवासी सुरेंद्र महतो का बेटा सोनू कुमार तथा लाला के टोला निवासी संतोष सिंह का बेटा सिंटू कुमार शामिल है। दोनों बदमाश लोगों को फोन कर फोटो भेज कर डराते-धमकाते थे। जिसकी सूचना पर कार्रवाई की गई और उनको गिरफ्तार किया गया।

मामले में एएसपी चंद्रप्रकाश ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि गुरुवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे सूचना मिली कि सरैंया गांव में अपराधी तत्व के कुछ युवक हथियार लेकर घूम रहे हैं और आसपास के लोगों को डरा धमका रहे हैं। उस आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए ओपी इंचार्ज विवेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से देसी पिस्टल और गोली बरामद किया गया। उसकी निशानदेही पर लाला के टोला गांव में

छापेमारी कर सिंटू कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। शुरुआती जांच में यह बात सामने आयी है कि दोनों लोगों को फोन कर और फोटो भेजकर डराते-धमकाते थे। दोनों बदमाशों के एक गिरोह से जुड़े होने की भी बात सामने आयी है। उस बारे में दोनों से पूछताछ की जा रही है। गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान और धरपकड़ को लेकर छापेमारी की जा रही है। गिरोह के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।