अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत
चिकित्सक ने एक जख्मी को किया रेफर
केटी न्यूज़/दिनारा (रोहतास)
थाना क्षेत्र के आरा-मोहनिया मुख्य पथ के बलदेव उच्च माध्यमिक विद्यालय समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि डॉक्टर ने एक जख्मी को रेफर कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना शुक्रवार की रात करीब 11:40 बजे घटित होने की बात बताई जा रही है। घटना के बारे में बताया जाता है कि एक ही बाइक पर सवार तीन लोग एक तिलक समारोह से घर वापस लौट रहे थे ।
घर वापस लौटने के क्रम में एक ही बाइक पर सवार तीन लोग अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। जिस क्रम में एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। साथ ही दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटित घटना के आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंच जायजा लिया।
पुलिस ने घटनास्थल से थाना क्षेत्र के नरवर निवासी विश्वामित्र सिंह के 30 वर्षीय पुत्र नंद जी चौधरी के शव को अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही पुलिस ने दो जख्मी लोगों को प्राथमिक इलाज के लिए दिनारा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया । जहां पर अस्पताल के चिकित्सकों ने दोनों जख्मी लोगों का प्राथमिक इलाज शुरू कर दी।
लेकिन इलाज के क्रम में नरवर निवासी गोपाल चौहान के 22 वर्षीय पुत्र लाल साहेब चौधरी की मौत हो गई । जख्मी हालत में उसी गांव के रहने वाले अभय चौहान के 19 वर्षीय पुत्र गोल्डन कुमार उर्फ डायमंड कुमार की स्थिति को नाजुक देखते हुए अस्पताल के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के नरवर निवासी विश्वामित्र सिंह के 30 वर्षीय पुत्र नंद जी
चौधरी एवं गोपाल चौहान के 22 वर्षीय पुत्र लाल साहेब चौधरी दोनों मृतक के शव को परिजनों के समक्ष कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम कराने के उपरांत दोनों शव को सौप दी गई है । उन्होंने कहा कि घटना में उसी गांव के रहने वाले अभय चौहान के 19 वर्षीय पुत्र जख्मी डायमंड कुमार उर्फ गोल्डन कुमार इलाजरत है।