महिला को डायन बता ग्रामीणों ने की पीटाई मौत, तीन साल के बच्चा का हत्या का था आरोप
केटी न्यूज/सासाराम
महिला को डायन बता कर गांव वालों ने जमकर कर पीटाई की। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना रविवार की सुबह रोहतास जिले के अगरेर थाना क्षेत्र के अकाशीगांव की है। मृत महिलाके उपर एक बच्चे की हत्या कर उसकी शव को फेंकने का परिजन आरोप है। उक्त महिला लोग को डायन बता घर से बाहर खींच कर ले गए।
आरोपी महिला के साथ मारपीट की । जिससे उसकी मौत हो गई। मृत महिला की पहचान रोहतास जिले के अगरेर थाना क्षेत्र के अकाशीगांव निवासी चिंता देवी 50 पति दशरथ महतों के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही अगरेर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए मृत महिला चिंदा देवी व शिवम कुमार के शव को भेज दिया।
ग्रामीण सूत्रों के अनुसार जग्गू सिंह के तीन वर्ष का बेटा शिवम कुमार रविवार शाम से लापता था। मृतका चिंता देवी को बोरे में लाश कुछ ग्रामीणों ने फेंकते देखा गया था। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीण मृत महिला को घर से बाहर खींचकर लाए उसके साथ मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गई।
वहीं एसपी विनीत कुमार ने बताया कि सासाराम अनुमंडल में अगरेर थाना इलाके में रविवार शाम एक बच्चा लापता हो गया था। उस बच्चे का शव पड़ोसी के घर के पास मिला। जिसके बाद दो पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें महिला की मौत हो गई। महिला के परिजन फरार है।