पहले चरण के वोटिंग वाले लोकसभा संसदीय क्षेत्र में आज मतदान शुरू, जानिए नवादा का हाल

पहले चरण के वोटिंग वाले लोकसभा संसदीय क्षेत्र में आज मतदान को लेकर सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों पर कर्मियों की सक्रियता है। पूरे नवादा संसदीय क्षेत्र में 2044 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां 20 लाख 6 हजार 124 मतदाता वोट करेंगे। इस क्षेत्र से 8 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।

पहले चरण के वोटिंग वाले लोकसभा संसदीय क्षेत्र में आज मतदान शुरू, जानिए नवादा का हाल

केटी न्यूज़, नवादा: नवादा नगर मुख्यालय स्थित प्रखंड कार्यालय परिसर में तीन मतदान केंद्र बूथ संख्या 260 261 बनाए गए हैं। इसी परिसर में बूथ संख्या 259 पिंक बूथ के रूप में विशेष तौर से महिलाओं के लिए मतदान केंद्र बनाया गया है। इन तीनों मतदान केंद्रों पर महिला कर्मी से लेकर सभी पुलिस पुरुष कर्मी और पुलिस के जवान अपनी अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं। मॉक पोल के तहत सभी बूथों पर कम से कम 50- 50 मत देकर देखा गया है। इसके बाद 7:00 बजे से वास्तविक मतदान प्रारंभ हो गया। 

पूरे नवादा संसदीय क्षेत्र में 2044 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां 20 लाख 6 हजार 124 मतदाता वोट करेंगे। इस क्षेत्र से 8 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के विवेक ठाकुर और राजद के श्रवण कुमार के बीच है।
नवादा में लोकसभा 2024 चुनाव को लेकर वोटिंग चल रही है। आज ईवीएम में प्रत्याशियों का किस्मत कैद होगा। वोटिंग करने के लिए मतदाता अपने-अपने वोट पर पहुंचकर अपना मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। सुबह सात बजे से ही लोगों की लंबी कतार लगना शुरू हो गई है, जहां आज नक्सल प्रभावित इलाके में मतदान का समय सुबह 7:00 बजे से शाम के 4:00 तक रहेगा।
इसी बीच खबर आई कि नवादा जिला समाहरणालय में संचालित जिला नियंत्रण कक्ष में ड्यूटी पर विलम्ब से पहुंचने वाले कर्मियों पर गाज गिर गई है। डीएम ने चार कर्मियों पर कार्रवाई कर दी है।