वह मेरा छोटा भाई है हम उससे बात करेंगे और समझाएंगे-पवन सिंह
भोजपुरी अभिनेता और BJP सांसद मनोज तिवारी ने भी पवन सिंह को मनाने की बात कही है।
केटी न्यूज़/पटना
भोजपुरी स्टार और काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह ने 23 अप्रैल को कल काराकाट लोकसभा क्षेत्र से अपने चुनाव प्रचार का आगाज किया।अब उनको मनाने और रोकने की पूरी कोशिश की जा रही है।भोजपुरी अभिनेता और BJP सांसद मनोज तिवारी ने भी पवन सिंह को मनाने की बात कही है।मनोज तिवारी पटना पहुंचे और कहा कि पवन बाबू से हम बात करेंगे कि वह राष्ट्रवादी व्यक्ति हैं, इसलिए राष्ट्र के विकास में अपना सहयोग करें।बीजेपी सांसद और भोजपुरी कलाकार मनोज तिवारी पटना पहुंचे थे जहां से वो अररिया में चुनाव प्रचार के लिए रवाना हुए।
मनोज तिवारी ने कहा कि हम उससे बात करेंगे ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे कोशिश कर करेंगे कि हम उससे बात करके उसको समझा दें और भी जो भाई लोग बिहार में कहीं अपने के राष्ट्रवादी जो आप राष्ट्रवादी है जो रास्ता से भटक गए हैं।हम पवन से बात करेंगे।पवन बहुत अच्छा लड़का है, वो हमारा छोटा भाई है।
हम सबके संपर्क में हैं और सबको समझा देंगे अच्छा रिजल्ट होगा।मनोज तिवारी ने कहा कि पार्टी ने उनको आसनसोल से टिकट दिया था लेकिन खुद पवन सिंह ने वहां से चुनाव लड़ने से मना कर दिया और टिकट लौटा दिया लेकिन भविष्य में उनका ध्यान रखा जाएगा।
मनोज तिवारी ने आगे लोगो से अपील करते हुए कहा कि देश के बच्चों के भविष्य के लिए इस देश के विकसित भारत के लिए हम सबसे प्रार्थना करते हैं।गर्मी हो चाहे जितनी ताप हो BJP को जीत दिला कर मोदी जी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाए।