दुकानदार द्वारा चाय का उधार पैसा मांगने पर अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, पहुंची पुलिस
चाय का उधार पैसा मांगने पर अपराधियों ने दुकानदार के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि इस मामले में किसी की हताहत की सूचना नहीं आ रही है। घटना बिहार के राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चंदन ऑटोमोबाइल के समीप हुई है।
केटी न्यूज / पटना
चाय का उधार पैसा मांगने पर अपराधियों ने दुकानदार के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि इस मामले में किसी की हताहत की सूचना नहीं आ रही है। घटना बिहार के राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चंदन ऑटोमोबाइल के समीप हुई है। फायरिंग करने के बाद अपराधी मौके से भागने में सफल रहे। घटना की सूचना मिलती है पुलिस की टीम दलबल के साथ पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के द्वारा आसपास के दुकानों व सड़क किनारे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल जा रहा है। जिससे अपराधियों कि पहचान की जा सके। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुचना मिली है कि चाय दुकान पर चाय पीने का छः हजार रुपए उधार मांगने पर को लेकर विवाद हुआ और दुकानदार द्वारा शनिवार की सुबह पैसे मांग की गई। जिसके बाद अपराधियों ने गाली देते हुए गोली चला शुरू कर दी। थानाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।