अपने पद से क्यों नहीं दिया था केजरीवाल ने इस्तीफ़ा, प्रेस को संबोधित कर बताया
केजरीवाल ने कहा कि मेरी लड़ाई तानाशाही के ख़िलाफ़ है। देश के लिए 100 सीएम पद क़ुर्बान है। पर मेरी लड़ाई तानाशाही के ख़िलाफ़ है क्योंकि मैं हार मान जाता तो आने वाले वक़्त में किसी भी सीएम को ये जेल भेजकर इस्तीफ़ा ले लेंगे।
केजरीवाल ने अपने संबोधन में उन लोगों के सवालों का जवाब दिया जो पूछ रहे थे कि वह सीएम पद से क्यों इस्तीफा नहीं दे रहे। उन्होंने कहा कि उन्हें जेल में डालकर उनकी सरकार को गिराने की साजिश रची गई थी।
केजरीवाल ने कहा कि मैंने ठान लिया है कि मैं जेल से सरकार चलाकर दिखाऊंगा। उन्होंने इस आगे कहा कि मुझे पद का लालच नहीं है।
इस संबंध में केजरीवाल ने कहा कि उन्हें पद का लालच नहीं है। उन्होंने कहा कि बीते 75 साल में भारत में जितने राज्यों में चुनाव हुआ, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ कि दिल्ली जितनी ऐतिहासिक जीत किसी पार्टी को मिली हो। मेरी लड़ाई तानाशाही के ख़िलाफ़ है। देश के लिए 100 सीएम पद क़ुर्बान है। पर मेरी लड़ाई तानाशाही के ख़िलाफ़ है क्योंकि मैं हार मान जाता तो आने वाले वक़्त में किसी भी सीएम को ये जेल भेजकर इस्तीफ़ा ले लेंगे।