कल दिल्ली में छठे चरण की वोटिंग, उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे वोटर
राजधानी दिल्ली में छठ्ठे चरण का कल चुनाव होना है।कल 25 मई को दिल्ली में होने वाले छठे चरण के मतदान के लिए अब प्रशासन पूरी तरह से कमर कस चुका है।
केटी न्यूज़/दिल्ली
राजधानी दिल्ली में छठ्ठे चरण का कल चुनाव होना है।कल 25 मई को दिल्ली में होने वाले छठे चरण के मतदान के लिए अब प्रशासन पूरी तरह से कमर कस चुका है।लोकतंत्र के इस महापर्व में दिल्ली के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी चुनाव होना है।चुनाव अच्छे से हो सके और जो कमियां दिखाई दें उनको जल्द से जल्द पूरा किया जा सके इसके लिए प्रशासन कार्य कर रहा है।प्रशासन अब सुरक्षित मतदान के लिए तैयारी में जुट गया है।
प्रशासन की ओर से अब सभी तैयारियां अपने अंतिम दौर पर हैं।इसी को लेकर अब मतदान केंद्र पर होने वाली वोटिंग के लिए मशीनें रवाना होनी शुरू हो गई हैं।इसके लिए विशेष ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को उनकी जिम्मेदारियों के साथ लगा दिया गया है।इसके अलावा स्ट्रॉन्ग रूम से ड्यूटी पर लगे कर्मी ईवीएम मशीन लेकर मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं।
ड्यूटी पर लगे कर्मियों को मतदान केंद्र पर पहुंचाने के लिए प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं।इसके अलावा उनकी सुरक्षा व्यवस्था का भी खास ख्याल रखा गया है। कल होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव मोड पर नजर आ रहा है।हर पोलिंग स्टेशन पर मतदाताओं की जरूरतों को भी ध्यान में रखा गया है।मसलन लोगों के लिए ठहरने और पानी की, व्हील चेयर की व्यवस्था, सेल्फी सेक्शन समेत ऐसे तमाम व्यवस्था का खास ख्याल रखा गया है।
वहीं DMRC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि 25 मई, 2024 शनिवार को सभी लाइनों पर दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं सुबह 4:00 बजे से शुरू होंगी ताकि चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात कर्मचारी सुविधा का लाभ उठा सकें।सभी लाइनों पर ट्रेनें सुबह 6:00 बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी।सुबह 6:00 बजे के बाद पूरे दिन सामान्य मेट्रो ट्रेन सेवाएं चलेंगी।दिल्ली मेट्रो की ओर से मेट्रो की टाइमिंग में ये बदलाव सिर्फ एक ही दिन चुनाव के लिए किया गया है।