सिमरी में पिकअप और टोटो की टक्कर में महिला की मौत, आधा दर्जन जख्मी

पिकअप वैन और टोटो की सीधी टक्कर में एक महिला की मौत हो गई है जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी है। घटना सोमवार की रात 11 बजे सिमरी थाना क्षेत्र के आशा पड़री नियाज़ीपुर पथ स्थित सुंदरपुर मोड़ के पास की है।

सिमरी में पिकअप और टोटो की टक्कर में महिला की मौत,  आधा दर्जन जख्मी

_ मोबाइल छिनैती की शिकायत कर थाना से गांव लौट रहा था परिवार, सुंदरपुर मोड़ के पास की है घटना

केटी न्यूज/सिमरी

पिकअप वैन और टोटो की सीधी टक्कर में एक महिला की मौत हो गई है जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी है। घटना सोमवार की रात 11 बजे सिमरी थाना क्षेत्र के आशा पड़री  नियाज़ीपुर पथ स्थित सुंदरपुर मोड़ के पास की है।

सभी मृतक और जख्मी काजीपुर गांव निवासी और एक ही परिवार के है। घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल सिमरी पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची तथा सभी को लेकर सिमरी सीएचसी आई। जहां एक महिला को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य जख्मियों को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

मृतका की पहचान काजीपुर निवासी किशुन बिंद की 55 वर्षीय पत्नी दशुनी देवी के रूप में हुई है। जबकि अन्य ज़ख्मियों में चंद्रावती देवी पति वीर बहादुर चौधरी, विकास कुमार, रोहित चौधरी, विशाल कुमार, टुनटुन चौधरी तथा सत्येंद्र चौधरी शामिल है। सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम नया भोजपुर डुमरी पथ स्थित नीलामी मोड पर सत्येंद्र चौधरी की मोबाइल अपराधियों ने छीन ली थी। इसके बाद वह अपने पूरे परिवार के साथ टोटो पर सवार हो इसकी शिकायत कर दर्ज कराने सिमरी थाना गया था। शिकायत दर्ज कराने के बाद सभी लोग वापस काजीपुर लौट रहे थे।

आशा पड़री से जैसे उनकी फोटो आगे बढ़ी तथा सुंदरपुर मोड़ से 50 मीटर पहले ही थी कि नियाज़ीपुर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी टोटो में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे सभी लोग सड़क पर गिर जख्मी हो गए। इस दुर्घटना में दशुनी को गंभीर चोटे आई थी तथा मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। 

सिमरी थाना अध्यक्ष कमलनयन पांडे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच की जा रही है।