ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में महिला जख्मी, इलाज के दौरान मौत

ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना गुरूवार को अपराह्न तीन बजे इटाढ़ी थाना क्षेत्र के जलवासी व इटाढ़ी के बीच की है।

ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में महिला जख्मी, इलाज के दौरान मौत

केटी न्यूज/बक्सर

ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना गुरूवार को अपराह्न तीन बजे इटाढ़ी थाना क्षेत्र के जलवासी व इटाढ़ी के बीच की है। 

मृतका की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के खनिता गांव निवासी काशीनाथ साह की 55 वर्षीय पत्नी सुमित्रा देवी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार वह अपने गांव से बाइक पर बैठ इटाढ़ी आ रही थी। इसी दौरान वह जैसे ही जलवासी से आगे बढ़ी कि सामने से आ रही एक

ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे बाइक के पीछे बैठी महिला नीचे गिर गई तथा गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसे डायल 112 की टीम ने तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

 

इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। परिवार सहित पूरे गांव में होली की खुशी मातम में बदल गई है। वहीं, पुलिस बाइक में टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर की तलाश में जुट गई है।