डुमरांव में लावारिश हालत में महिला का शव बरामद, नहीं हुई शिनाख्त
डुमरांव पुराना भोजपुर पथ पर डीएसपी आवास के पीछे एक वृद्ध महिला का शव मिला है। महिला की उम्र करीब 65-70 वर्ष के आस पास है तथा वह उसके सर पर चोट के निशान है तथा वह एक पतला सा कंबल ओढ़े हुए थी। महिला के पास से पानी का बोतल व रोटी मिला है। घटना रविवार रात की है तथा पुलिस को इसकी जानकारी सोमवार को सुबह मिली।

- डीएसपी आवास के पीछे पड़ा था शव, दुर्घटना की जताई जा रही आशंका, पुलिस ने सोसल मीडिया पर तस्वीर डाल पहचान का कर रही है प्रयास
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव पुराना भोजपुर पथ पर डीएसपी आवास के पीछे एक वृद्ध महिला का शव मिला है। महिला की उम्र करीब 65-70 वर्ष के आस पास है तथा वह उसके सर पर चोट के निशान है तथा वह एक पतला सा कंबल ओढ़े हुए थी। महिला के पास से पानी का बोतल व रोटी मिला है। घटना रविवार रात की है तथा पुलिस को इसकी जानकारी सोमवार को सुबह मिली।
जानकारी मिलते ही नया भोजपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में ले शिनाख्त का प्रयास की, लेकिन जब शिनाख्त नहीं हुआ तो पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया। आशंका जताई जा रही है कि वह रात में पैदल स्टेशन की तरफ आ रही होगी इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई होगी।
थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया। उसके पहचान की प्रयास लगातार जारी है। पुलिस विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुप्स में मृतका की फोटो सर्कुलेट कर उसकी पहचान का प्रयास कर रही है। फिलहाल उसके शव को शवदाह गृह में सुरक्षित रखा गया है।