कुंभ 2025 के लिए योगी सरकार विश्व स्तरीय सुविधाएं करेगी प्रदान
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले वर्ष जनवरी में आयोजित होने वाले महाकुम्भ मेले के लिए योगी सरकार खास तैयारियां कर रही है। बेहतरीन सड़कों से लेकर पौराणिक पेंटिंग और स्मार्ट बल्ब का भी प्रबंध किया जा रहा है।
केटी न्यूज़/प्रयागराज
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले वर्ष जनवरी में आयोजित होने वाले महाकुम्भ मेले के लिए योगी सरकार खास तैयारियां कर रही है। बेहतरीन सड़कों से लेकर पौराणिक पेंटिंग और स्मार्ट बल्ब का भी प्रबंध किया जा रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तैरता हुआ अस्थायी पुल भी बनाया जा रहा है। इसके साथ ही मेले में बिछड़ों को उनके परिजनों से मिलाने के लिए एआई से लैस कैमरों और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म की मदद लेने की तैयारी है।
अधिकारी ने बताया कि मेला प्रशासन द्वारा डिजिटल खोया-पाया केंद्र को एक दिसंबर से शुरू कर दिया जाएगा। चतुर्वेदी ने बताया कि इसके माध्यम से 328 एआई कैमरे पूरे मेला क्षेत्र पर नजर रखेंगे और इन सभी कैमरों का परीक्षण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश पर बड़े पैमाने पर कैमरे लगाने का काम अपने अंतिम चरण में है और मेला क्षेत्र में चार स्थानों पर इन विशेष एआई कैमरों का परीक्षण भी किया जा चुका है। अधिकारी ने बताया कि डिजिटल खोया-पाया केंद्र तकनीक के सहारे कार्य करेंगे और इसमें हर खोये हुए व्यक्ति का डिजिटल पंजीकरण तुरंत किया जाएगा, जिसके बाद एआई कैमरे गुमशुदा की तलाश में जुट जाएंगे।