प्रतियोगी परीक्षाओं की किताब खरीदने जा रहे युवक की ट्रेन से गिरकर मौत

प्रतियोगी परीक्षाओं की किताब खरीदने जा रहे युवक की ट्रेन से गिरकर मौत

प्रतियोगी परीक्षाओं की किताब खरीदने जा रहे युवक की ट्रेन से गिरकर मौत

केटी न्यूज/आरा

दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर कुल्हड़िया स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से बुधवार की रात 31 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी। मृतक बिहिया थाना क्षेत्र के पहरपुर गांव निवासी भरत पांडेय का बेटा आशुतोष कुमार पांडेय था। वह प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता था। उसके रिश्ते के दादा गुड्डू ओझा ने बताया कि वह सरकारी नौकरी की

तैयारी कर रहा था। उसे लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की किताब लेने सुबह पटना जाने के लिए घर से निकला था। शाम में पटना से वापस लौट रहा था। उसी दौरान यह हादसा हो गया। उसके बाद रात करीब आठ बजे एक व्यक्ति ने गांव के लोगों को फोन कर इस घटना की जानकारी दी। जिसमें सूचना देने वाले ने बताया कि पहरपुर गांव के आशुतोष कुमार पांडेय

नामक युवक की ट्रेन से में मौत हो गयी है। सूचना मिलने पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और पोस्टमार्टम गृह में जाकर शव को देख उसकी पहचान की। बताया जा रहा है कि युवक अपने पांच भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। मां रीता देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।