मुंडन में शामिल युवक गंगा नदी में डूबा, मौत

मुंडन में शामिल युवक गंगा नदी में डूबा, मौत

हल्दी के गंगापुर रामगढ़ घाट का है मामला

हासनगर गंगा घाट पर डूबा युवक पड़ोस के मुंडन संस्कार में गया था युवक

केटी न्यूज/बलिया/हल्दी

हल्दी थाना क्षेत्र के गंगापुर रामगढ़ स्थित गंगा नदी में शुक्रवार को डूबने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बता दे कि रेवती थाना क्षेत्र के रेखहां (छपरा सारिब) निवासी शंकर यादव के नाती का मुंडन संस्कार शुक्रवार को हल्दी थाना क्षेत्र गंगापुर रामगढ़ गंगा घाट पर हो रहा था। इसमें शामिल होने के लिए रेखहां (छपरा सारिब) निवासी नंदलाल गोड़ (19) पुत्र छोटेलाल गोड़ आया था।

नंदलाल गंगा में स्नान कर रहा था, तभी असंतुलित होकर गहरे पानी में चला गया। युवक को डूबता देख गंगा तट पर मौजूद नाविक तथा कुछ अन्य युवक नदी में कूद पड़े, तब तक नंदलाल डूब चुका था। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गयी। नदी में डूबे युवक का शव नाविकों व गोताखोरों ने करीब साढ़े चार घंटे बाद नदी के पेटे से बाहर निकला।

हासनगर गंगा घाट पर डूबा युवक पड़ोस के मुंडन संस्कार में गया था युवक

हल्दी। थाना क्षेत्र के हासनगर स्थित गंगा घाट पर शुक्रवार को मुण्डन संस्कार के दौरान युवक डूब गया। जिसके चलते वहां अफरा-तफरी मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ टीम को सूचना दी व नाविकों के सहयोग से ढुढने में जूट गई। समाचार लिखे जाने तक छानबीन जारी था।

सहतवार थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी अमित कुमार राजभर 20 पुत्र कन्हैया राजभर पड़ोसी के मुंडन संस्कार गया हुआ था। जहां स्नान करते वक्त वह गहरे पानी में चला गया। वहा मौजूद लोगो द्वारा शोर मचाने के साथ बचाने का प्रयास किया गया। तब वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया।

हल्दी पुलिस, स्थानीय नाविकों,मल्लाहों के साथ उसे ढुढने का प्रयास कर रही है। मृतक चार भाईयों में बड़ा था। जबकि पिता मजदूरी करते हैं।थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है, छानबीन जारी है।