किसका है धड़ से अलग हुए सर वाला शव, जांच में जुटी रेल पुलिस
-चौसा रेलवे स्टेशन के लूप लाइन में पड़ा था अज्ञात युवक का शव
केटी न्यूज। चौसा ( बक्सर )
दानापुर पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर स्थित चौसा रेलवे स्टेशन के लूप लाइन पर एक युवक का शव बरामद हुआ है। उसका सर धड़ से अलग हो गया था जबकि शरीर के अन्य हिस्सों पर कही जख्म के निशान नहीं मिले है। रविवार की सुबह इसकी जानकारी मिलते ही शव को कब्जे में ले पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन घंटो के प्रयास के बाद भी जब शिनाख्त नहीं हुई तब उसे अज्ञात मान पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजा। मिली जानकारी के अनुसार उसकी उम्र 40 वर्ष के आसपास है तथा वाह सफेद रंग का सर्ट और उसी कलर का ट्राउजर पहने हुए था तथा गले में भगवा रंग का एक गमछा भी था।
सूत्रों ने अन्यत्र हत्या कर शव को ट्रैक पर फेंके जाने की आशंका जताई है। जबकि रेल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही है। फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। वैसे लोगों का कहना है कि लूप लाइन से बहुत कम ट्रेनें गुजरती है। यदि वह स्थानीय होता तथा हादसे का शिकार हुआ रहता तो पहचान होने में भी इतना विलंब नहीं होता। लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसके परिजन भी नहीं पहुंच सके थे। ऐसे में रेल पुलिस आसपास के थानों में उसकी तस्वीर भेज पहचान कराने का प्रयास कर रही है। बक्सर जीआरपी प्रभारी रामाशीष प्रसाद ने इसकी पुष्टि की है।