विश्वकर्मा जयंती से गांधी जयंती तक मनाया जाएगा 15 दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा

चंदौली। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी और संबंधित विभागों की बैठक हुई। इस बैठक में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक "स्वच्छता ही सेवा" अभियान के तहत चलने वाली गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई।

विश्वकर्मा जयंती से गांधी जयंती तक मनाया जाएगा 15 दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा

केटी न्यूज/ चंदौली

चंदौली। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी और संबंधित विभागों की बैठक हुई। इस बैठक में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक "स्वच्छता ही सेवा" अभियान के तहत चलने वाली गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई।

सीडीओ ने "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत पौधारोपण करने, शैक्षिक और सार्वजनिक प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को जागरूक करने और डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए केंद्रों को चिन्हित करने का निर्देश दिया। 

उन्होंने कहा कि पखवाड़े के दौरान स्वच्छता के संदेश को फैलाने के लिए स्वच्छता संवाद, रैलियां, मानव श्रृंखला, चौपाल और विशेष वार्ड व ग्राम सभा की बैठकें आयोजित की जाएं। साथ ही, सफाई की स्थिति का मूल्यांकन कर "स्वच्छ वार्ड/स्वच्छ ग्राम पंचायत" प्रतियोगिता का आयोजन हो। 

इसके अलावा, सामुदायिक बैठकों के माध्यम से सफाई और स्वच्छता के मुद्दों पर चर्चा, ब्लैक स्पॉट की पहचान, मैराथन दौड़, और स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में कविता, निबंध, चित्रकला व पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। 

स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित नारे लेखन, प्रश्नोत्तरी और जिंगल प्रतियोगिताएं भी होंगी। सफाई कार्य में लगे श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा और सफाई मित्रों के लिए विशेष स्वास्थ्य देखभाल शिविर आयोजित किया जाएगा। 

साथ ही, टीकाकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना और जनधन योजना जैसी योजनाओं के तहत लोगों को लाभ पहुंचाने की भी योजना बनाई गई। बैठक में जिले के अधिकारी, नगर निकाय के अधिशासी अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) और जिला कंसलटेंट (स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण) उपस्थित थे।