देखती रह गए 150 सिपाही माइक में चिल्लाते रहे एसपी सरेंडर-सरेंडर लुटेरे ले भागे एक्सिस बैंक से 16.5 लाख रूपए

देखती रह गए 150 सिपाही माइक में चिल्लाते रहे एसपी सरेंडर-सरेंडर लुटेरे ले भागे एक्सिस बैंक से 16.5 लाख रूपए

केटी न्यूज/ आरा

सांप भागने के बाद लकीर पीटने की कहानी तो आपने सुनी ही होगी लेकिन बुधवार को आर पुलिस के लिए यह कहानी चरितार्थ भी हो गई। कतीरा मोड़ स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में लुटेरों के घुसने की सूचना पर पुलिस ने बैंक के चारों तरफ घेराबंदी कर लिया था। सादे लिवास में पिस्टल लिए पुलिसकर्मी बैंक के सामने तथा आसपास के बिल्डिंग पर भी तैनात थे ताकि जरूरत पड़ने पर लुटेरों का एनकाउंटर भी किया जा सके।

लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले ही लुटेरे बैंक का 16.5 लाख रुपए लूटकर फरार हो चुके थे। बावजूद करीब घंटा भर तमाशा लग रहा। तब जाकर पुलिस को इस बात की जानकारी हुई कि लुटेरे रूपया लूट भाग चुके हैं। इसके बाद आरा पुलिस लकीर पीटती नजर आई। मेरी जानकारी के अनुसार बैंक खुलते ही सुबह 10.15 बजे चार पांच की संख्या में हथियारबंद लुटेरे कतीरा मोड़ स्थित एक्सिस बैंक में प्रवेश कर गए तथा ग्राहकों और बैंक कर्मियों को बंधक बना 16.5 लाख रुपए लूट 10.19 में आराम से फरार हो गए।

इसी दौरान किसी ने आरा एसपी प्रमोद कुमार यादव  तथा स्थानीय नवादा थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस 10.35 बजे बैंक परिसर पहुंची और घेराबंदी कर लुटेरों को आत्म समर्पण करने के लिए माइक से चेतावनी देने लगी।

इस दौरान दर्जन पर पुलिसकर्मी सादे लिवास में हाथों में पिस्टल लिए लुटेरों के बाहर निकालने तथा उनके साथ संभावित मुठभेड़ के लिए तैयार थे। आसपास के लोग भी पुलिस की इस मुस्तैदी को टकटकी लगाए देख रहे थे। लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले ही लुटेरे अपना काम कर सुरक्षित निकल चुके थे।

भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव 

भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि किसी ने फोन से सूचना दी की कतीरा मोड़ स्थित एक्सिस बैंक में लुटेरे घुसकर बैंक लूट का प्रयास कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस टीम  और डीआईयू को भेजा गया और बैंक की घेराबंदी की गई। एक बंद कमरे से सभी बैंक कर्मियों को कराया गया।

बैंक कर्मचारियों ने बताया कि लुटेरे भी इसी बैंक में मौजूद है। इसके बाद पुलिस ने एक-एक कमरे को सर्च किया जहां वे नहीं मिले। जिसके बाद सीसीटीवी कैमरा को देखा गया जिसमें पता चला कि 7 से 8 की संख्या में अपराधी  16.5 लाख रुपए लेकर कैश काउंटर से फरार हो चुके हैं। एसपी ने बताया कि बैंक में खाता खुलवाने के लिए दो युवक घुसे उसके बाद उसके साथियों ने घटना को अंजाम दिया।