श्रीहनुमज्जयंती समारोह का 57वां वार्षिक अधिवेशन 22-30 अक्टूबर को, भव्य धार्मिक आयोजन की तैयारियां पूरी

छपरा। शहर के भव्य श्रीहनुमज्जयंती समारोह का 57वां ग्यारह दिवसीय वार्षिक अधिवेशन 22-30 अक्टूबर तक मारुति मानस मंदिर परिसर में आयोजित होगा। इसमें देशभर से संत-महात्मा और प्रवचनकर्ता शामिल होंगे।

श्रीहनुमज्जयंती समारोह का 57वां वार्षिक अधिवेशन 22-30 अक्टूबर को, भव्य धार्मिक आयोजन की तैयारियां पूरी

केटी न्यूज़/छपरा

छपरा। शहर के भव्य श्रीहनुमज्जयंती समारोह का 57वां ग्यारह दिवसीय वार्षिक अधिवेशन 22-30 अक्टूबर तक मारुति मानस मंदिर परिसर में आयोजित होगा। इसमें देशभर से संत-महात्मा और प्रवचनकर्ता शामिल होंगे। समारोह का शुभारंभ 20 अक्टूबर को श्रीरामार्चा पूजन से होगा, और संगीतमय भजन संध्या 7 से 10 बजे तक चलेगी।

समिति के सदस्य ने बताया कि 21 अक्टूबर को 24 घंटे का अखंड हरिनाम संकीर्तन और शाम में भंडारा होगा। 22 अक्टूबर को श्री अयोध्या से आए स्वामी मिथिलेश नंदिनी शरण प्रवचन माला का उद्घाटन करेंगे। अन्य प्रवचनकर्ता भी भक्तों को जीवन और ईश्वर की उपासना के मार्ग बताएंगे। 

22-30 अक्टूबर तक रोज सुबह 5 से 6:30 बजे तक श्री हनुमान जी का अभिषेक गोदुग्ध या इक्षु रस से किया जाएगा, और 6:30 से 10:30 बजे तक रामचरित मानस का सामूहिक पाठ होगा। हवन 11 से 1 बजे तक, और प्रवचन दोपहर 2 बजे से होंगे। 30 अक्टूबर को विशेष जलाभिषेक, सहस्त्रनाम पूजन, दीपमाला, और जन्मोत्सव के आयोजन होंगे।