किसान दिवस पर किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान, अधिकारियों को मिले निर्देश
बलिया। जिले के किसानों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज की अध्यक्षता में बुधवार को दोपहर दो बजे कृषि भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया।
केटी न्यूज़ / बलिया
बलिया। जिले के किसानों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज की अध्यक्षता में बुधवार को दोपहर दो बजे कृषि भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। बैठक की शुरुआत उप कृषि निदेशक, बलिया द्वारा सभी अधिकारियों और किसानों का स्वागत कर की गई। पिछली बैठक की कार्यवृत्ति जिला कृषि अधिकारी ने किसानों के सामने पढ़कर सुनाई, और पहले की गई समस्याओं के समाधान पर संतुष्टि जताई गई।
किसान अजय प्रताप सिंह ने रबी सीजन में फसल बीमा से जुड़ी समस्या बताई, जबकि ओमप्रकाश कुशवाहा ने ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे में अंडरपास, पाली हाउस में अनुदान बढ़ाने, और बिजली पोल से संबंधित समस्याओं को उठाया। संतोष सिंह और अन्य किसानों ने क्षेत्रफल पंजीकरण में फीड न होने से बीज अनुदान में कमी की शिकायत की। अन्य किसानों ने बिजली, उर्वरक की उपलब्धता, और धान की खरीद से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की।
किसान दिवस में 10-12 उन्नत किसानों को उप कृषि निदेशक द्वारा चना मिनी किट भी वितरित की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को किसानों की समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। बैठक में जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।