न्यायिक हिरासत में बंद चीनी नागरिक की इलाज के दौरान मौत
बिना वीजा के भारत में प्रवेश करने के आरोप में न्यायिक हिरासत में बंद चीनी नागरिक ली जियाकी (63) की मंगलवार सुबह श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसकेएमसीएच) में इलाज के दौरान मौत हो गई।
केटी न्यूज़, ऑनलाइन डेस्क: बिना वीजा के भारत में प्रवेश करने के आरोप में न्यायिक हिरासत में बंद चीनी नागरिक ली जियाकी (63) की मंगलवार सुबह श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसकेएमसीएच) में इलाज के दौरान मौत हो गई। ली जियाकी ने 7 जून की शाम शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के शौचालय में आत्महत्या का प्रयास किया था।
उन्होंने अपने चश्मे को तोड़कर उससे अपने हाथ, सीना और नाजुक अंग को बुरी तरह जख्मी कर लिया था। अधिक रक्तस्राव के कारण वह शौचालय में बेहोश हो गए थे। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया था, जहां चिकित्सकों ने उनका सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया, मगर उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
यह ज्ञात हो कि 5 जून को ब्रह्मपुरा थाना की पुलिस ने उन्हें लक्ष्मी चौक के निकट गिरफ्तार किया था। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और केंद्रीय जांच एजेंसियों ने उनसे पूछताछ की थी। अगले दिन उन्हें कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा भेज दिया गया था। 7 जून की शाम जब बंदियों की गिनती हो रही थी, उस समय ली जियाकी शौचालय में थे और उन्होंने खुद को जख्मी कर लिया।