दोस्तों के साथ घर से घुमने निकला युवक 12 घंटे बाद खुन से लथपथ सड़क किनारे चाट में मिला शव, मचा कोहरा

दोस्तों के साथ घर से घुमने निकला युवक 12 घंटे बाद खुन से लथपथ सड़क किनारे चाट में मिला शव, मचा कोहरा

केटी न्यूज/आरा

दोस्तों के साथ घर निकला युवक की सड़क किनारे खुन से लथपथ चाट में शव मिला। जिसके बाद इलाके में सनसनी मच गई। वहीं सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। हत्या की घटना मुफस्सिल के धोबहां ओपी क्षेत्र में हुई। शव रविवार की सुबह चितकुंडी गांव में स्थित सड़क किनारे चाट से बरामद किया गया है। मृत युवक की पहचान मृत युवक भदेयां गांव निवासी मनंजय सिंह का 26 वर्षीय पुत्र कान्हा कुमार सिंह उर्फ गोरख के रूप में हुई। वह बेंगलुरु में प्राइवेट जॉब करता था और हाल ही में गांव आया था।

युवक के पिता मनजंय सिंह ने बताया कि शनिवार की शाम पांच बजे उनका पुत्र कान्हा उर्फ गोरख अपने दोस्त रोहित और रंजन के साथ गांव में निकला था। देर तक वह घर नहीं लौटा, तो रात करीब आठ बजे   उसके मोबाइल पर फोन किया गया।तब उसका मोबाइल बंद बता रहा था।  रात साढ़े नौ बजे तक मोबाइल ऑन नहीं हुआ, तो खोजबीन शुरू की गयी।रात करीब ग्यारह बजे स्थानीय थाने की पुलिस को सूचना दी गयी। इसी बीच रविवार की सुबह गांव से साथ लेकर गए दोनों दोस्तों द्वारा ही उनके बड़े बेटे को फोन कर बताया गया कि तुम्हारे भाई कान्हा की हत्या कर सड़क किनारे फेंक दिया गया है।

उस आधार पर वे लोग फौरन घटनास्थल पर पहुंचे, तो उनका पुत्र कान्हा उर्फ गोरख मृत हालत में पड़ा था। उसके कान, नाक और मुंह से खून निकल रहा था। तब पुलिस को को सूचना दी गयी। उसके बाद मुफस्सिल थाने में पोस्टेड इंस्पेक्टर विनोद कुमार सुमन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। मनंजय सिंह ने बताया कि कान्हा, उसके दोस्त रोहित और रंजन अपनी बाइक छोड़ लवकुश तिवारी की बाइक लेकर कहीं गये थे। आने में लेट हुआ था, जिसे लेकर विवाद हुआ था। उसी में उसके दोस्तों द्वारा उसकी हत्या कर शव को सड़क किनारे चाट में फेंक दिया गया है।

बाइक भी वहीं छोड़ दी गयी है। बहरहाल पुलिस हर एंगल से तफ्तीश कर रही है।  एसपी प्रमोद कुमार यादव की पहल पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है। एफएसएल की टीम भी अपने स्तर से तफ्तीश कर रही है। टीम द्वारा घटनास्थल से ब्लड के सैंपल सहित कुछ अन्य साक्ष्य भी एकत्रित किये गये हैं।  पुलिस द्वारा परिजनों की शिकायत पर युवक के दो दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मोबाइल के जरिए भी पुलिस क्लू लेने का प्रयास कर रही है।