आदर्श रामलीला समिति ने पहले दिन किया नारद मोह और रावण तपस्या का मंचन

मऊ। आदर्श रामलीला समिति, रतनपुरा द्वारा नेहरू इंटर कॉलेज के मैदान में पहले दिन नारद मोह और रावण तपस्या का मंचन किया गया।

आदर्श रामलीला समिति ने पहले दिन किया नारद मोह और रावण तपस्या का मंचन

केटी न्यूज़/ मऊ

मऊ। आदर्श रामलीला समिति, रतनपुरा द्वारा नेहरू इंटर कॉलेज के मैदान में पहले दिन नारद मोह और रावण तपस्या का मंचन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन नेहरू इंटरमीडिएट कॉलेज के सेवानिवृत्त वरिष्ठ लिपिक उमाशंकर सिंह ने फीता काटकर किया। अध्यक्षता आदर्श बाल दुर्गा पूजन समिति के व्यवस्थापक विनोद कुमार गुप्त ने की। मुख्य अतिथियों में सतीश मद्धेशिया, वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, टीपू सुल्तान, दीपक गुप्ता और समिति के व्यवस्थापक मनोज कुमार गुप्ता शामिल रहे। 

कलाकारों में नारद की भूमिका में चंद्र प्रकाश वर्मा, इंद्र के रूप में संतोष वर्मा, विष्णु और कामदेव के रूप में प्रमोद खरवार, शीलनिधि के रूप में प्रदीप कुमार शर्मा, शंकर के रूप में दिनेश यादव, रावण के रूप में सुनील कुमार वर्मा, कुंभकरण के रूप में अमित मौर्य, विभीषण के रूप में प्रदीप शर्मा, ऋषि की भूमिका में राहुल विश्वकर्मा, और गणों की भूमिका में अमरजीत गौड़ व अरुण कुमार बंगा रहे। 

उमाशंकर सिंह ने कार्यक्रम में कहा कि रामलीला देखना ही काफी नहीं है; उनके चरित्र का अपने जीवन में अनुसरण करना भी जरूरी है।