अमूल के बाद 'मदर डेयरी' के भी बढ़े भाव

आज यानी 2 जून से देश भर में अमूल दूध के रेट बढ़ गए हैं।अब अमूल के बाद अब 'मदर डेयरी' ने भी दूध के दाम बढ़ा दिये हैं।

अमूल के बाद 'मदर डेयरी' के भी बढ़े भाव
Mother dairy

केटी न्यूज़/दिल्ली

आज यानी 2 जून से देश भर में अमूल दूध के रेट बढ़ गए हैं।अब अमूल के बाद अब 'मदर डेयरी' ने भी दूध के दाम बढ़ा दिये हैं।कंपनी ने सोमवार को यह घोषणा की। पिछले 15 महीनों में इनपुट कॉस्ट बढ़ने के चलते कंपनी ने दाम बढ़ाए हैं।कंपनी का कहना है कि उसने उत्पादन लागत में हुई बढ़ोतरी की भरपाई करने के लिए ग्राहकों के लिये कीमतों को बढ़ाया है।कंपनी ने कहा कि उसने पिछली बार फरवरी 2023 में लिक्विड दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी।

मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर सहित देशभर के मार्केट्स में दूध की कीमतों में 2 रूपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।  मदर डेयरी ने सभी तरह के दूध पर कीमतों में बढ़ोतरी की है। नई कीमतें आज 3 जून से ही लागू हो गई हैं।मदर डेयरी और अमूल इन दोनों डेयरी कंपनियों ने लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद जून में दूध की कीमतों को बढ़ाया है।

अब दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध 68 रुपये प्रति लीटर का हो गया है। जबकि टोंड दूध 56 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। वहीं, डबल टोंड दूध 50 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। भैंस का दूध अब बढ़कर 72 रुपये लीटर हो गया है। वहीं, गाय का दूध 58 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसके अलावा टोकन मिल्क 54 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है।मदर डेयरी इस समय दिल्ली एनसीआर में 35 लाख लीटर ताजा दूध प्रति दिन बेचती है।