कविता ही है मुख्य किंगपिन..?
आज CBI ने राउज एवेन्यू कोर्ट में दिल्ली शराब घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद BRS नेता के. कविता को पेश किया।
केटी न्यूज़/दिल्ली
आज CBI ने राउज एवेन्यू कोर्ट में दिल्ली शराब घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद BRS नेता के. कविता को पेश किया। CBI ने तिहाड़ जेल में जाकर कविता से पूछताछ की थी और फिर गिरफ्तार कर लिया था। कोर्ट से CBI ने कविता का 5 दिन का रिमांड मांगा है।
वहीं कविता के वकील चौधरी ने इस गिरफ्तारी को अवैध बताया।उन्होंने कहा कोई समय दिए बिना, कोई नोटिस नहीं दिया गया , कोई एडवांस कॉपी नही दी गई और टीम आकर पूछताछ करने लगी। यह उनके संवैधानिक अधिकार को प्रभावित करता है।
कोर्ट में CBI ने अपना पक्ष रखते हुए दलील दी कि सरकारी गवाह दिनेश अरोड़ा ने भी अपने बयान में पुष्टि की कि एक आरोपी अभिषेक बोइनपल्ली ने उन्हें बताया था कि विजय नायर को करोड़ों का भुगतान किया गया था।के. कविता शराब घोटाले की मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक हैं।कविता ही मुख्य किंगपिन है।कविता ने पैसा उपलब्ध कराया है और मदद की है।इसमें और कौन-कौन शामिल हैं,यह जानने के लिए हिरासत चाहिए।शराब नीति से जुड़ी बड़ी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए कविता का सबूतों से सामना कराने की जरूरत है।