युवक की हत्या कर शव को खंडहरनुमा घर में फेंका, जांच में पहुंची फारेंसिक टीम

युवक की हत्या कर शव को खंडहरनुमा घर में फेंका, जांच में पहुंची फारेंसिक टीम

- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृतपुरा नहर मार्ग में हत्या कर फंेका गया था शव 

- स्थानीय पुलिस ने फारेंसिक टीम को बुलाया

केटी न्यूज/ चौसा

गुरूवार की सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृतपुरा नहर मार्ग के किनारे स्थित एक खंडहरनुमा पुराने मकान से एक युवक का शव बरामद किया गया। उसके शरीर पर चोट के निशान थे तथा मुंह से भी खून निकला था। शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता था कि कही अन्यत्र हत्या कर ठिकाने लगाने के उदेश्य से यहा फेंका गया है। सुबह में शौच करने गए ग्रामीणों की नजर जब इस पर पड़ी तो उनलोगों ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में पहचान का प्रयास शुरू कराया। इधर कृतपुरा में युवक का शव मिलने की बात जंगल की आग की तरह फैल चुकी थी। लोग विभिन्न सोसल साइटों पर भी इसकी सूचना डाल पहचान की अपील कर रहे थे। कुछ घंटे बाद ही उसके परिजन वहा दौड़े भागे पहुंचे तथा शव की पहचान कर विलख-विलख कर रोने लगे। मृतक की पहचान मनोज सिंह उम्र 20 वर्ष पिता संतोष सिंह के रूप में हुई है। उसका परिवार मूल रूप से राजपुर का रहने वाला है। लेकिन पिता चौसा में ही ग्रामीण चिकित्सक का कार्य करते है। जिस कारण लंबे समय से पूरा परिवार चौसा में ही रह रहा था। शव की पहचान तथा परिजनों द्वारा हत्या की आशंका व्यक्त किए जाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हालांकि उसके परिजन न तो किसी पर आशंका जता रहे थे और न ही यह बता पा रहे थे कि वह घर से कब निकला था। वैसे सूत्रों की मानें तो युवक नशे का आदि था। माना जा रहा है कि नशे के हालत में ही उसके साथ यह हादशा हुआ है। बहरहाल पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। वैसे सूत्रों की मानें तो युवक मादक पदार्थाे का आदि था। आशंका जताई जा रही है नशे के दौरान ही आपस में हुए विवाद में ऐसी घटना को अंजाम दिया गया होगा।  

फारेंसिक टीम सुलझाएगी मौत की गुत्थी

इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए स्थानीय पुलिस ने फारेंसिक टीम का सहारा लिया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने इस घटना की सूचना एसपी को देते हुए मामले को सुलझाने के लिए फारेंसिक टीम की मदद को जरूरी बताया था। इसके बाद एसपी ने इसकी सूचना फारेंसिक टीम को दिया। मौके पर पहुंची फारेंसिक टीम ने घटना स्थल से कई साक्ष्य लिए है। फारेंसिक टीम के जाने के बाद ही स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस हत्याकांड के बाद इलाके में कई तरह की चर्चाएं चल रही है। बहरहाल उसके परिजन भी अभी तक कुछ खुलकर नहीं बता रहे है। जिस कारण पुलिस के लिए इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाना मुश्किल हो सकता है। 

कहते है थानाध्यक्ष

मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि पुलिस कई बिंदुओं पर इसकी जांच कर रही है। उन्होंने मौत को संदेहास्पद मानते हुए कहा कि फिलहाल घटनास्थल से मिले साक्ष्य हत्या की ओर इशारा कर रहे है।