सुप्रिम कोर्ट का फैसला आने के बाद कांग्रेसियों ने जताई खुशी, बांटी मिठाईयां

सुप्रिम कोर्ट का फैसला आने के बाद कांग्रेसियों ने जताई खुशी, बांटी मिठाईयां

केटी न्यूज/बक्सर 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व अमेठी से सांसद राहुल गांधी पर गुजरा हाई कोर्ट द्वारा सुनाए गए फैसले पर सुप्रिम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने से कांग्रेसियों में खुशी व्याप्त है। शुक्रवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता टीएन चौबे के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने खुशी जताया है तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाई। इस दौरान श्री चौबे ने कहा कि

माननीय सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले से फिर से राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल हो जाएगी।  उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के इस निर्णय से देश में खुशी की लहर दौड चुकी है। नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत हुई है। यह मोहब्बत देशवासियों के लिए आने वाले 2024 का पैगाम है। सत्य की जीत हुई है

और नफरत की राजनीति करने वाले बुरी तरह परास्त हुए हैं। इस मौके पर वरीय अधिवक्ता मनोज पाण्डेय, अजय दूबे, सुशील पाठक, राहल चौबे, सुजीत राम, राकेश तिवारी, जगलाल राम, मंतोष दूबे, हरी पासवान, लल्लू मिश्रा, सहित कई लोग उपस्थित थे।