प्रेम विवाह से नाराज सगे भाई ने दिनदहाड़े बहनोई व बहन को मारी गोली

प्रेम विवाह से नाराज सगे भाई ने दिनदहाड़े बहनोई व बहन को मारी गोली

केटी न्यूज /पटना /बेतिया 

प्रेम विवाह से नाराज एक भाई ने अपनी बहन और बहाने को गोली मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए जीएसीएच पहुंचाया गया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। घटना बेतिया जिले के कुमारबाग ओपी इलाके की में हुई है।

घटना के बाद भाई फरार हो गया है। वहीं इलाके में सनसनी मच गई है। घायलों की पहचान सिरिसिया ओपी क्षेत्र के सबेया चरगहां गांव निवासी दीपू महतो व नंदनी देवी के रूप में हुई है। आरोपी भाई की पहचान सबेया कला गांव निवासी अभिनंदन कुमार के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार नंदनी व दीपू की दो माह पूर्व प्रेम विवाह हुआ था जिसके बाद से आरोपी भाई अभिनंदन नाराज था। मंगलवार को बहन-बहनोई के साथ बैंक में आधार कार्ड जोड़वाने गया था। लौटते वक्त बाईक पर पीछे बैठा अभिनंदन कुमार ने गोली मारी। जिसमें बहन को सीने में लगी वहीं जीजा को गर्दन के पास लगी है।