शराब लदी कार ने ई रिक्शा में मारी टक्कर, चालक समेत आधा दर्जन जख्मी, भारी मात्रा में शराब के साथ दो गिरफ्तार

पुलिस से भागने के प्रयास में शराब लदी एक तेज रफ्तार कार ने सवारियों से भरी ई रिक्शा में

शराब लदी कार ने ई रिक्शा में मारी टक्कर, चालक समेत आधा दर्जन जख्मी, भारी मात्रा में शराब के साथ दो गिरफ्तार

केटी न्यूज/डुमरांव 

पुलिस से भागने के प्रयास में शराब लदी एक तेज रफ्तार कार ने सवारियों से भरी ई रिक्शा में 

टक्कर मार दिया। इस घटना में ई रिक्शा चालक समेत करीब आधा दर्जन लोगों को गंभीर चोटे आई है। जख्मियों में ई रिक्शा चालक के साथ ही एक ही परिवार की एक महिला तथा उसके बच्चे शामिल हैं। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उनसे पूछताछ के आधार पर आगे की करवाई में जुट गई है। माना जा रहा है कि कोरान सराय पुलिस के हाथ एक बड़ा गिरोह लगा है।

घटना सोमवार की सुबह कोरान सराय नारायणपुर मार्ग पर भोला डेरा के समीप की है।

वहीं जख्मियों को पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को रेफर कर दिया गया है। जख्मियों में चालक समेत कई की हालत गंभीर हैं।

ज़ख्मियों की पहचान ऑटो ई रिक्शा चालक नजीरगंज निवासी अखिलेश कुमार पिता धर्मदास सिंह के रूप में कोई है जबकि अन्य ज़ख्मियों में मठीला के मो बसीर की पत्नी अलीमा खातून, पुत्री अहमदी रौनक (17 वर्ष ), अजहरी रौनक ( 15 वर्ष ), अशफिया  रौनक ( 9 वर्ष )  तथा अजातीया रौनक ( 5वर्ष ) शामिल हैं। सभी की हालत चिंताजनक बनी हुई है। 

वहीं घटना के बाद से लोगों में गहरा आक्रोश है। लोग बेलगाम परिचालन तथा शराब तस्करी पर लगाम लगाने की मांग कर रहे है।

कोरान सराय थाना अध्यक्ष ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि तस्करों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। थाना अध्यक्ष ने कहा कि सभी ज़ख्मियों का इलाज करवाया जा रहा है।