डीएम ने की लोक शिकायत के द्वितीय अपील के मामलों की सुनवाई
जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा लोक शिकायत की द्वितीय अपील की सुनवाई समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। इस दौरान कुल नौ मामलों में सुनवाई की गई। जिनमें तीन मामलों का निष्पादन जिलाधिकारी द्वारा किया गया।

केटी न्यूज/बक्सर
जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा लोक शिकायत की द्वितीय अपील की सुनवाई समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। इस दौरान कुल नौ मामलों में सुनवाई की गई। जिनमें तीन मामलों का निष्पादन जिलाधिकारी द्वारा किया गया।
इस दौरान डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी लोक शिकायत के मामलों का ससमय निपटारा करें, ताकी आम जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि आम जनता के समस्याओं का समाधाना हमारा कर्तव्य है। डीएम ने कहा कि जनता को आपसे काफी उम्मीदें रहती है। हमें उन उम्मीदों पर खरा उतरना है।
सुनवाई में कनीय अभियंता अवर प्रमंडल डुमरांव, कोरान सराय एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भूमि सुधार उप समाहर्ता बक्सर, प्रखंड विकास पदाधिकारी बक्सर, केसठ, अंचलाधिकारी बक्सर, नावानगर एवं केसठ उपस्थित थे।