आतिशी का कोचिंग सेंटर को लेकर नया फरमान

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया।

आतिशी का कोचिंग सेंटर को लेकर नया फरमान
Atishi

केटी न्यूज़/नई दिल्ली

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया।इसके तहत कोचिंग सेंटर्स को रेगुलेट करने के लिए नया कानून लाने का फैसला लिया है।आतिशी ने कहा कि कोचिंग सेंटर्स को लेकर दिल्ली सरकार कानून बनाने के लिए एक कमेटी का गठन करेगी। इस कमेटी में अधिकारी स्टूडेंट्स और कोचिंग संस्थान शामिल होंगे।आतिशी ने कहा, मैं आपको भरोसा दिलाना चाहती हूं कि जैसे ही पूरी जांच रिपोर्ट सामने आएगी और इन अधिकारियों के अलावा भी कोई भी अधिकारी शामिल हुआ उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली सरकार की मंत्री आतिश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार कोचिंग सेंटर्स को रेगुलेट करने के लिए नया कानून लाएगी।आतिशी सिंह ने कहा कि ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर के बेसमेंट हादसे में दो अहम चीजें सामने आई हैं।पहला जो नाले उस क्षेत्र में जलभराव के लिए जिम्मेदार थे उस पर वहां के सारे कोचिंग सेंटर ने अतिक्रमण किया हुआ था। जिसकी वजह से नाले से पानी नहीं निकल पा रहा था।दूसरा बेसमेंट में क्लास और लाइब्रेरी चल रही थी वो 100% गैर कानूनी था।बेसमेंट का प्रयोग पार्किंग और स्टोरेज के लिए किया जा सकता था।