आस्था पर प्रहार: बड़का ढकाईच ठाकुरबाड़ी से अष्टधातु की करोड़ों की मूर्तियां चोरी, विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

आस्था पर प्रहार: बड़का ढकाईच ठाकुरबाड़ी से अष्टधातु की करोड़ों की मूर्तियां चोरी, विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
मूर्तियों के चोरी के बाद खाली पड़ा मंदिर का गर्भ गृह

- शनिवार की रात चोरों ने राम, जानकी, लक्ष्मण और हनुमान की मूर्तियां चुराई
- एक दशक पहले भी पुजारी की हत्या कर हुई थी मूर्तियों की चोरी

केटी न्यूज/डुमरांव : शनिवार की रात चोरों ने बड़का ढकाईच स्थित ठाकुरबाड़ी से अष्टधातु की चार मूर्तियों की चोरी कर ली है। चोरी गई मूर्तियों की कीमत करोड़ो रूपए है। घटना शनिवार देर रात की है। सुबह में पूजा करने आए ग्रामीणों ने गर्भगृह में रखी राम, जानकी, लक्ष्मण और हनुमान की मूर्तियों को गायब पाया तो चोरी की बात समझ में आई। देखते ही देखते जंगल की आग की तरह यह खबर पूरे गांव में फैल गई तथा वहा सैकड़ो लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना स्थानीय कृष्णाब्रह्म पुलिस को देने के साथ ही ढकाईच गांव के सामने फोरलेन को जाम कर दिया। सड़क जाम कर रहे ग्रामीण मूर्तियों को तत्काल बरामद करने के साथ ही चोरों को पकड़ने तथा मंदिर की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग कर रहे थे। 

मौके पर एएसपी राज, कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष संतोष कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल कैंप कर रही है। पुलिस द्वारा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन दोपहर तक ग्रामीण सड़क जाम कर परिचालन ठप रखे थे। बता दें कि इस मंदिर में चोरी की यह दूसरी वारदात है। एक दशक पहले भी यहां के पुजारी भुवनेश्वर दूबे की निर्मम हत्या कर मूर्तियां लूटी गई थी। हालांकि बाद में इन मूर्तियों को पुलिस ने कोईलवर के पास से बरामद किया था। वही एक बार फिर से मूर्तियों की चोरी से श्रद्धालुओं में गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि इस ठाकुरबाड़ी के साथ पूरे गांव की आस्था जुड़ी है। हर दिन सैकड़ो ग्रामीण यहां पूजा पाठ करने आते है। चोरों ने उनके आस्था पर प्रहार किया है। यही कारण है कि ग्रामीण काफी उग्र है। ग्रामीणों का कहना है क पुलिस प्राचीन व दुर्लभ मूर्तियों वाले मंदिरों की सुरक्षा के प्रति उदासीन है। ग्रामीणों द्वारा फोरलेन जाम किए जाने से परिचालन व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। सड़क के दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लगा है। पुलिस ग्रामीणों को समझा जाम हटवाने का प्रयास कर रही है।