बिहार के नए डीजीपी है संगीत के शौकीन

सरकार ने 1989 बैच के सीनियर आईपीएस अधिकारी आलोक राज को प्रदेश का नया डीजीपी बनाया

बिहार के नए डीजीपी है संगीत के शौकीन
DGP

केटी न्यूज़/पटना

आएएस भट्टी के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की वजह से बिहार में डीजीपी का पर रिक्त हो गया था।अब सरकार ने 1989 बैच के सीनियर आईपीएस अधिकारी आलोक राज को प्रदेश का नया डीजीपी बनाया है।आलोक राज वर्तमान में बिहार पुलिस में निगरानी जांच ब्यूरो के महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं।अधिसूचना के मुताबिक आलोक राज अगले आदेश तक बिहार पुलिस के महानिदेशक बने रहेंगे।

आलोक राज 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह मूल रूप से बिहार के ही रहने वाले हैं। उनका पैतृक गांव मुजफ्फरपुर जिले के सरैंया प्रखंड के नेऊरा गांव है। अभी इनकी फैमिली पटना के कंकड़बाग में रहती है। यह आवास उनके पिता ने बनवाया है। आलोक राज के ससुर भी बिहार पुलिस के डीजीपी रह चुके हैं। लालू यादव की सरकार में उनके ससुर डीएन सहाय डीजीपी थे।

आलोक का नाम डीजीपी के लिए तय माना जा रहा था क्योंकि वह इस समय राज्य में सबसे सीनियर आईपीएस अफसर हैं। जानकारी के अनुसार, आलोक राज 31 दिसंबर 2025 में पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। तब तक वह पद पर बने रहेंगे।आलोक राज संगीत के शौकीन माने जाते हैं। सोशल मीडिया पर उनके गाए हुए गाने वायरल होते रहते हैं। भोले बाबा पर उन्होंने गाना गाया था जोकि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। बताया जाता है कि आलोक राज कई एल्बम भी बना चुके हैं।