उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफा को लेकर विधान सभा में बीजेपी ने पटकी कुर्सी

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफा को लेकर विधान सभा में बीजेपी ने पटकी कुर्सी

केटी न्यूज/पटना 

मंगलवार को बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन हंगामें के चलते अध्यक्ष ने कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई है। बीजेपी ने जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई लैंड फॉर जॉब्स मामले में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर हुई सीबीआई के द्वारा चार्जशीट को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ।

मामला यही तक नही रूका बीजेपी विधायकों ने बेल में आकर नारेबाजी करने लगे और टेबल-कुर्सियां पटककर प्रदर्शन करने लगे।  बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने कहा कि जब तक तेजस्वी इस्तीफा नहीं देंगे, सदन चलने नहीं देंगे।

और हुआ भी कुछ ऐसा ही। सदन की कार्यवाही सिर्फ 6 मिनट चली। जिसमें बीजेपी तेजस्वी यादव के इस्तीफे पर अड़ी रही। बीजेपी के विधायक चार्जशीटेड मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इस्तीफा दो, इस्तीफा दो के नारे लगाते रहे।