ऑपरेशन सिंदूर के बाद डिहरी लौटे बीएसएफ जवान का भव्य सम्मान, लगे जयकारे

चौसा प्रखंड के डिहरी गांव में सोमवार को वीरता और देशभक्ति का एक भावुक दृश्य देखने को मिला। हाल ही में पाकिस्तान की नापाक हरकतों के जवाब में सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में शामिल रहे चौसा प्रखंड के डिहरी गांव निवासी बीएसएफ जवान प्रेम प्रकाश के गांव लौटने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर गंगा उच्च विद्यालय परिसर में डिहरी पंचायत के मुखिया मो. शमीम उर्फ कल्लू के नेतृत्व में वीरता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद डिहरी लौटे बीएसएफ जवान का भव्य सम्मान, लगे जयकारे

 -- बलिदानी सुनील सिंह को भी दी गई श्रद्धांजलि

केटी न्यूज/चौसा

चौसा प्रखंड के डिहरी गांव में सोमवार को वीरता और देशभक्ति का एक भावुक दृश्य देखने को मिला। हाल ही में पाकिस्तान की नापाक हरकतों के जवाब में सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में शामिल रहे चौसा प्रखंड के डिहरी गांव निवासी बीएसएफ जवान प्रेम प्रकाश के गांव लौटने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर गंगा उच्च विद्यालय परिसर में डिहरी पंचायत के मुखिया मो. शमीम उर्फ कल्लू के नेतृत्व में वीरता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह की शुरुआत देशभक्ति गीतों और शहीदों की स्मृति में मौन श्रद्धांजलि के साथ हुई। मंच से बोलते हुए वक्ताओं ने जवान प्रेम प्रकाश की बहादुरी और राष्ट्र के प्रति समर्पण को नमन किया। उन्हें अंगवस्त्र, सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। मुखिया शमीम ने कहा कि यह सम्मान सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे डिहरी गांव का गौरव है। ऐसे वीर सपूत नई पीढ़ी को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करते हैं।

कार्यक्रम का भावुक क्षण तब आया, जब चौसा निवासी बलिदानी हवलदार सुनील सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मंच से वक्ताओं ने सुनील सिंह के शौर्य और देशभक्ति को अमर बताते हुए कहा कि वे सदा लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे। उनके पिता को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं।

इस अवसर पर जवान प्रेम प्रकाश ने भी लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए सुनील सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सीमा पर अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि बीएसएफ जवानों को ऐसे प्रशिक्षण दिए जाते हैं जिससे वे हर प्रकार के भय से मुक्त होकर राष्ट्र रक्षा में पूरी निष्ठा से जुटते हैं। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान बच्चों और युवाओं को देशभक्ति के लिए प्रेरित किया।

इस समारोह में पूर्व जिप सदस्य डा. मनोज कुमार यादव, जिप सदस्य पूजा कुमारी, सरपंच शिवशंकर यादव, विद्यालय के शिक्षकगण, ग्रामीणों के साथ बड़ी संख्या में युवा और बच्चे शामिल हुए।