बनारपुर के ग्रामीणों के लिए आगे आए बक्सर सांसद सुधाकर सिंह
बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने जिले के चौसा प्रखंड स्थित बनारपुर गांव से गुजरने वाली एनएच-319 के निर्धारित मॉर्ग में बदलाव के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा कि गांव के लिए आपको पूर्व में पत्र लिख चुके हैं
 
                                - केन्द्रीय परिवहन मंत्री को पत्र लिख गांव से गुजरने वाली एनएच- 319 के मार्ग बदलने का दिया सुझाव
केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने जिले के चौसा प्रखंड स्थित बनारपुर गांव से गुजरने वाली एनएच-319 के निर्धारित मॉर्ग में बदलाव के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा कि गांव के लिए आपको पूर्व में पत्र लिख चुके हैं और आपके विभाग के मुख्य अभियंता गांव का दौरा कर चुके हैं,

लेकिन ना गांव वालों को सूचना दिया गया और न ही किसी से परामर्श किया गया। अतः आपसे अनुरोध है कि मुख्य अभियंता को पुनः एक बार बनारपुर गांव का दौरा करना चाहिए और ग्रामीणों से परामर्श करना चाहिए। आगे उन्होंने पत्र में लिखा है कि बनारपुर गांव के लोगों का तीन बार भूमि अधिग्रहण का सामना करना पड़ा है। पहला डेहरी चौसा नहर के लिए, दूसरा एसपीएल पावर प्लांट के लिए और तीसरा रेल कॉरिडोर एसपीएल और वॉटर पाइपलाइन के लिए।

तीनों बार अधिग्रहण से सरकार द्वारा पहले ही भूमि अधिग्रहित की जा चुकी है। इस कारण अधिकांश ग्रामीण भूमिहीन हो चुके हैं। यदि फिर से एनएच -319 के लिए जमीन अधिग्रहण की जाती है तो यह ग्रामीणों के दिल तोड़ने वाला फैसला होगा। सुधाकर ने लिखा है कि गांव से 100 मी उत्तर में कर्मनाशा नदी के समीप से जमीन अधिग्रहण किया जाता है

तो गांव से सटे एनएच -319 के लिए सिर्फ डेढ़ किलोमीटर हिस्से को शिफ्ट करने की जरूरत पड़ेगी। यदि ऐसा होता है तो पटना के मरीन ड्राइव के आधार पर योजना भी बनाया जा सकता है। जिससे ग्रामीणों को रोजगार का अवसर भी मिलेगा। सांसद ने पत्र में लिखा कि गांव में पहले से मौजूद एनएच 14 को आवश्यक स्तर पर विकसित किया जाना चाहिए, जिसमें सिर्फ 15 से 20 मकान को शिफ्ट करने की जरूरत पड़ेगी।
 
                             
                             Keshav Times
                                    Keshav Times                                 
                             
                             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
            
 
    
 
    
 
    
 
    
