बक्सर के मशहूर चिकित्सक के बेटे ने जेईई मेन में 99.44 पर्सेंटाइल अंक ला लहराया प्रतिभा का परचम

बक्सर के मशहूर चिकित्सक के बेटे ने जेईई मेन में 99.44 पर्सेंटाइल अंक ला लहराया प्रतिभा का परचम

- विश्वामित्र हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. राजीव कुमार झा के पुत्र है कृतिक राज, सोसल मीडिया पर मिल रही है बधाईयां

केटी न्यूज/बक्सर

होनहार वीरवान के होत चिकने पात..., इंजिनियरिंग की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित परीक्षा जेईई मेन में 99.44 पर्सेंटाईल अंक लाकर इस उक्ति को चरितार्थ कर दिखाया है बक्सर के चर्चित विश्वामित्र अस्पताल के डायरेक्टर व मशहूर चिकित्सक डॉ. राजीव कुमार झा के पुत्र कृतिक राज ने। कृतिक अभी आईएससी का छात्र है तथा अपीयरिंग में ही इस कठिन परीक्षा में बेहतर पर्सेंटाईल अंक लाकर यह साबित कर दिया है

कि वह आने वाले समय में उच्च कोटि का वैज्ञानिक बनने को तैयार है। कृतिक की प्रारंभिक परीक्षा पटना के माउंट लिटरा स्कूल से हुई थी। वर्ष 2022 में प्रथम श्रेणी से मैट्रिक की परीक्षा पास करने के बाद वह प्लस टू की पढ़ाई के लिए वाराणसी चला गया। जहां के डीपीएस स्कूल से वह आईएससी की परीक्षा दिया है। इसी दौरान जेईई मेन की परीक्षा में उसने अपनी प्रतिभा का परचम लहरा पूरे परिवार को गौरवान्वित किया है।

उसकी इस सफलता से पिता डॉ. आरके झा के साथ ही माता सुप्रिता झा सहित पूरा परिवार आह्लादित है। परिवार को सोसल मीडिया पर बधाईयां मिल रही है। लोग उसकी प्रतिभा की सराहना कर रहे है। मां ने बताया कि वह बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि का था तथा हमेशा अपनी कक्षा में औव्वल आता था।

जबकि पिता की माने तो कृतिक शुरू से ही उच्च कोटि का वैज्ञानिक बन देश की सेवा करना चाहता है। उन्होंने कहा कि कृतिक की प्रतिभा, लगन व मेहनत को देख उसके शिक्षक भी उससे काफी खुश रहते है। डॉ. झा की माने तो कृतिक बचपन से ही वैज्ञानिक बनने का सपना देखता था।

जेईई मेन के परीक्षा परिणाम ने उसके सपनों को पंख लगा दिया है। उन्होंने बताया कि रिजल्ट जारी होने के बाद से ही लोग अस्पताल में आकर भी बधाई दे रहे है। डॉ. झा अपने पुत्र की सफलता से बेहद प्रसन्न नजर आ रहे थे।