पीएसएस में गिरा ठनका, ठप हुई विद्युत आपूर्ति

गुरूवार को आधे घंटे के आंधी पानी में चार घंटे से अधिक समय तक शहर की बिजली आपूर्ति ध्वस्त हो गई थी। वही पॉवर सब स्टेशन के एक ट्रांसफार्मर में बिजली गिरने से भी आपूर्ति प्रभावित हुई है

पीएसएस में गिरा ठनका, ठप हुई विद्युत आपूर्ति

- आधे घंटे की आंधी-पानी में कई जगहों पर तार पेड़ व डालियां गिरने से चार घंटे तक ठप रही आपूर्ति, उमसभरी गर्मी से परेशान रहे लोग

केटी न्यूज/डुमरांव

गुरूवार को आधे घंटे के आंधी पानी में चार घंटे से अधिक समय तक शहर की बिजली आपूर्ति ध्वस्त हो गई थी। वही पॉवर सब स्टेशन के एक ट्रांसफार्मर में बिजली गिरने से भी आपूर्ति प्रभावित हुई है। इसके अलावे आंधी के दौरान शहर के कई इलाकों में बिजली के तार व पोल पर पेड़ तथा डालियां गिरने से शाम साढ़े चार बजे से ही विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। टेक्सटाईल फीडर, डुमरांव फीडर व बीएमपी फीडरों में इस कारण लोगों को घंटो आपूर्ति से महरूम होना पड़ा है। जबकि लोकल फॉल्टो से निजात पाने में भी बिजली कंपनी के मानवबलों को देर रात तक मशक्कत करनी पड़ी। जानकारी के अनुसार शाम करीब साढ़े चार बजे पॉवर सब स्टेशन में एक ट्रांसफार्मर में आकाशीय बिजली गिरी थी। इसके अलावे आंधी के कारण राज हाई स्कूल के पास बबूल का पेड़ तथा नया थाना के पास एक डाली टूटकर तार पर गिरने से आपूर्ति रोकनी पड़ी थी। वही, बीएमपी व डुमरांव फीडरों में भी दर्जनों जगह लोकल फॉल्ट की शिकायत मिलने से देर रात तक आपूर्ति बाधित थी। डुमरांव एसडीओ राकेश कुमार दूबे ने बताया कि आपूर्ति दुरूस्त करने का प्रयास किया जा रहा है। रात पौने आठ बजे आपूर्ति शुरू जरूर हुई। बावजूद कई जगहों पर लोकल फॉल्ट के कारण आपूर्ति बाधित हो रही थी। निर्बाध गति से बिजली नहीं मिलने से लोगों को उमस भरी गर्मी से परेशान होना पड़ा।