37 वीं नेशनल गेम्स में हिस्सा लेने गोवा रवाना हुई बक्सर की वूशु खिलाडी अमीषा व निकिता

37 वीं नेशनल गेम्स में हिस्सा लेने गोवा रवाना हुई बक्सर की वूशु खिलाडी अमीषा व निकिता

- खेल प्रेमियों ने दी शुभकामनाएं, बक्सर के दो खिलाड़ी है शामिल

केटी न्यूज/बक्सर

एक नवम्बर से 4 नवंबर तक गोवा की राजधानी पणजी के कैम्प्ल ग्राउंड में आयोजित 37वी नेशनल गेम्स में बिहार के कुल पांच वुशु खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। जिसमें मुजफ्फरपुर से एक, गोपालगंज से एक, दरभंगा से एक और बक्सर से दो खिलाड़ी है। जिला वुशु संघ के महासचिव मुकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की 37 वीं नेशनल गेम्स 25 अक्टूबर से गोवा में आरम्भ हो चूका है। जिसमें बक्सर जिला से अमीषा कुमारी अंडर 48वी में और निकिता कुमारी अंडर 56 वी में चयनित हुई हैं। वही बता दे कि अमीषा और निकिता दोनों का चयन 32वीं सीनियर राष्ट्रीय वुशु  प्रतियोगिता से हुआ है। जिला वूशु संघ के अध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार, उपाध्यक्ष डॉ राजेश सिन्हा, संयुक्त सचिव विवेक कुमार, राम रतन पाठक एवं हेरिटेज स्कूल के निदेशक डॉक्टर प्रदीप पाठक और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं।