पुलवामा के शहीदों की याद में कैंडल मार्च निकाल दी श्रद्धांजलि

पुलवामा के शहीदों की याद में कैंडल मार्च निकाल दी श्रद्धांजलि

केटी न्यूज/डुमरांव 

जदयू के विधान सभा प्रभारी रवि उज्जवल कुशवाहा के नेतृत्व में 14 फरवरी 2019 में हुए पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों की याद में डुमरांव नगर जदयू के नेतृत्व में शहर में कैंडल मार्च निकाला गया। इस कैंडल मार्च को मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ जदयू नेता रामबिहारी सिंह शामिल हुए। इसका नेतृत्व विधान सभा प्रभारी रवि उज्जवल कुशवाहा ने किया।

लिहाजा उन्हीं के नेतृत्व में निकाला गया। कैंडल मार्च नगर के विभिन्न सड़कों से होते हुए शहीद पार्क तक जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान लोगों ने जमकर वीर शहीद अमर रहे, भारत माता की जय का जयकारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे।  कैंडल मार्च नयाथाना से निकल, पुराना थाना रोड होते हुए शहीद स्मारक तक गया, जहां सभी ने शहीदों को नमन कर कैंडल को रखा।

इस दौरान नगर के लोगों ने भी उन शहीदों को याद करते हुए उनपर गर्व किया। कैंडल मार्च में नगर अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता, प्रखंड अध्यक्ष अजय चंद्र लोदी, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष वीरेन्द्र कुशवाहा, नथुनी प्रसाद खरवार, जिला जदयू महिला अध्यक्ष प्रीति पटेल, विशोका चंद्र, अमरेन्द्र केवट, मिथिलेश कुशवाहा, गोरख चौधरी, मिंटू हाशमी, विमलेश सिंह, बबन प्रसाद, उमेश गुप्ता, संजय चंद्रवंशी, समुल्ला कुरैशी, कन्हैया चौधरी, कैलाश चौधरी, महेन्द्र कुशवाहा सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।