'बलिंकिट' के सीईओ ने दिया फ्री धनिया
एक महिला ने फ्री धनिया को लेकर शिकायत की।जिस पर कम्पनी के CEO ने जवाब भी दिया जो खूब वायरल हो रहा है।
केटी न्यूज़/दिल्ली
जब भी आप और हम खासकर हमारी मां जब भी बाज़ार सब्जी लेने जाते है तो सबकी फ्री धनिये की डिमांड रहती है।दुकानदार से फ्री में धनिया और मिर्च की खूब डिमांड होती है।कुछ लोग तो ऐसी दुकानों पर जाना बंद करते हैं जो फ्री में धनिया-मिर्च देने से मना कर दें।इस ऑनलाइन जमाने में लोग कई तरह की ग्रोसरी एप्प से सब्जियां ख़रीदते है।जिसमे से एक Blinkit भी है।इसी एप्प पर एक महिला ने फ्री धनिया को लेकर शिकायत की।जिस पर कम्पनी के CEO ने जवाब भी दिया जो खूब वायरल हो रहा है।
एक महिला Blinkit वालों से फ्री धनिया ना देने की बात से नाराज हो गई।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर ने लिखा कि उनकी मां यह देखकर हैरान रह गई कि ब्लिंकिट से सब्जियां ऑर्डर करने पर धनिया के भी पैसे देने भी पड़े। उन्होंने बताया कि मां ने सुझाव दिया कि कुछ सब्जी खरीदने पर धनिया फ्री में मिलनी ही चाहिए। उनका यह पोस्ट वायरल हो गया और लोगों के इस पर रिएक्शन आने लगे।
यह पोस्ट वायरल होते हुए Blinkit के सीईओ तक भी यह पोस्ट पहुंच गया।ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने इस पर जवाब दिया, जो वायरल हो रहा है। लबिंदर ढींडसा ने ऑर्डर डिटेल्स को साझा करते हुए बताया कि अब इसे लागू कर दिया गया है, कृपया सभी लोग अंकित की मां को धन्यवाद दें। अगले कुछ दिनों में इसे और अच्छे तरीके से लागू कर दिया जाएगा।
सोशल मीडिया पर अलबिंदर ढींडसा का यह जवाब खूब वायरल हो रहा है। इस पोस्ट को 10 लाख से अधिक लोगों ने देखा है। इस पर बड़ी संख्या में लोग कमेंट्स कर अपने सुझाव दे रहे हैं। एक ने लिखा कि जब धनिया दे ही रहे थे तो दो-चार मिर्च भी डाल देते। एक ने लिखा कि इस तेजी से डिमांड पूरी करने के लिए धन्यवाद। शायद ही कोई इस तरह का बदलाव इतनी तेजी से करता हो।