चंदौली: एसपी जीआरपी ने पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन का निरीक्षण कर सुरक्षा बढ़ाने के दिए निर्देश
चंदौली। शनिवार को एसपी जीआरपी अभिषेक यादव ने पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की जांच की और जीआरपी कोतवाली में जाकर अधिकारियों को संगठित अपराध पर नियंत्रण रखने की सलाह दी।
केटी न्यूज़/ चंदौली
चंदौली। शनिवार को एसपी जीआरपी अभिषेक यादव ने पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की जांच की और जीआरपी कोतवाली में जाकर अधिकारियों को संगठित अपराध पर नियंत्रण रखने की सलाह दी। विशेष रूप से रेलवे पटरियों और ट्रेनों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ के सहयोग से निगरानी करने का निर्देश दिया।
एसपी अभिषेक यादव ने शनिवार दोपहर को पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन का दौरा किया। उन्होंने जीआरपी कोतवाली का निरीक्षण किया और अपराध रजिस्टर, मालखाना, शस्त्रागार और अभिरक्षा गृह की स्थिति देखी। इसके बाद, जीआरपी के निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के साथ बैठक कर अपराध की समीक्षा की।
उन्होंने ट्रेनों में अपराधों की रोकथाम, शराब, सोने-चांदी और नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए व्यापक योजना बनाने का निर्देश दिया। विशेष रूप से, हाल ही में आरपीएफ के दो जवानों की हत्या को देखते हुए संगठित अपराध करने वाले गिरोहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही। रेलवे पटरियों की छेड़छाड़ और पटरियों पर पत्थर रखकर ट्रेनों और यात्रियों को नुकसान पहुंचाने की साजिशों के मद्देनजर आरपीएफ के साथ मिलकर पटरियों की निगरानी करने का भी निर्देश दिया।
एसपी ने रेलवे पटरियों के आस-पास रहने वाले संदिग्ध लोगों की पहचान करने और ट्रेनों में स्कॉटिंग के दौरान यात्रियों से नम्र व्यवहार करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने रेलवे स्टेशन के सभी आठ प्लेटफार्मों का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। प्रवेश द्वार पर खराब पड़े लगेज स्कैनर की रिपोर्ट भी मांगी।
निरीक्षण के दौरान सीओ कुंवर प्रभात सिंह, प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह, निरीक्षक अवधेश मिश्र, विपिन कुमार यादव, एसआई रावेन्द्र मिश्र, संतोष कुमार ओझा, अरुण कुमार, स्वतंत्र सिंह, जितेन्द्र मौर्य, संदीप कुमार राय आदि मौजूद थे।