डेंगू के समुचित प्रबंधन की जानकारी के लिए खोला गया नियंत्रण कक्ष

डेंगू के समुचित प्रबंधन की  जानकारी के लिए खोला गया नियंत्रण कक्ष

- बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति में बनाया गया है कॉल सेंटर सह नियंत्रण कक्ष 

- डेंगू जांच किट की उपलब्धता व खपत समेत अन्य स्वास्थ्य संबंधी बातों की देनी होगी जानकारी  

केटी न्यूज/पटना। राज्य में डेंगू बीमारी काफी तेजी से पांव पसार रहा है। डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है। डेंगू के बढ़ रहे प्रकोप से उत्पन्न स्थिति की  रोकथाम एवं मरीजों के चिकित्सकीय उपचार तथा उसके समुचित प्रबंधन की सतत निगरानी हेतु बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति, पटना में राज्य स्तर पर १०४ कॉल सेंटर सह नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। उक्त नियंत्रण कक्ष सोमवार से लेकर शनिवार तक तीन शिफ्ट में काम करेगा। जिसकी निगरानी मलेरिया व डेंगू विभाग के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विनय कुमार शर्मा की देख-रेख में की जाएगी। इस कार्य में डॉ शर्मा को सहयोग करने के लिए जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी राजकुमार को नियंत्रण कक्ष में  प्रतिनियुक्त किया गया है। 

सभी जिला अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेजों से ली जाएगी जानकारी :

ज्ञात हो कि उक्त नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त अधिकारी व कर्मी प्रत्येक दिन राज्य के सभी जिला अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेजों से डेंगू से संबंधित चिकित्सकीय उपचार तथा उसके समुचित प्रबंधन की जानकारी हासिल करेंगे। जिसमें पहला डेंगू जांच किट की उपलब्धता एवं दैनिक खपत, डेंगू के संदिग्ध मरीजों की जांच, दूसरा भर्ती एवं डिस्चार्ज की अद्यतन स्थिति, प्लेटलेटस की उपलब्धता एवं दैनिक खपत की जानकारी मुहैया करानी है। इसके अलावा किसी मरीज के आपातकालीन या आकस्मिक स्थिति की सूचना मिलने पर उसे समुचित चिकित्सकीय उपचार का प्रबंध करना। यानि  मरीज को एंबुलेंस की व्यवस्था एवं क्लीनिकल जरूरत के तहत उसके इलाज प्रारंभ होने तक अनिवार्य समन्वय बनाये रखने के दायित्व का निर्वहन करेंगे। 

रोस्टरवार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे अधिकारी व कर्मी :

इस बाबत राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने निर्देश जारी किया है कि नियंत्रण कक्ष पर पदस्थापित पदाधिकारी व कर्मी रोस्टरवार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। साथ ही, डेंगू से संबंधित प्राप्त स्वास्थ्य संबंधी जानकारी को प्रतिदिन मलेरिया व डेंगू विभाग के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विनय कुमार शर्मा को उपलब्ध कराएंगे। जबकि डॉ. शर्मा उक्त रिपोर्ट को राज्य स्वास्थ्य समिति के अपर कार्यपालक निदेशक केशवेंद्र कुमार को अवलोकित कराते हुए कार्यपालक निदेशक को अवगत कराएंगे।