डेरनी से दशहरे का मेला देखकर लौट रहे युवक से अपराधियों ने लूटे बाइक और मोबाइल
धर्मागत गांव के धर्मेंद्र कुमार, जो दशहरे का मेला देखने डेरनी आए थे, घर लौटते समय लूट का शिकार हो गए। जानकारी के अनुसार, धर्मेंद्र शाम को मां दुर्गा का दर्शन करने के बाद अपनी बाइक से वापस जा रहे थे।
केटी न्यूज़/छपरा
डेरनी। धर्मागत गांव के धर्मेंद्र कुमार, जो दशहरे का मेला देखने डेरनी आए थे, घर लौटते समय लूट का शिकार हो गए। जानकारी के अनुसार, धर्मेंद्र शाम को मां दुर्गा का दर्शन करने के बाद अपनी बाइक से वापस जा रहे थे। भेल्दी दिघवारा पथ पर भगवानपुर पुलिया के पास तीन अपराधियों ने उनकी बाइक को ओवरटेक कर रुकवाया और कट्टा तथा चाकू दिखाकर उनकी बाइक और मोबाइल लूट लिए।
धर्मेंद्र ने बताया कि उन्होंने तुरंत 112 नंबर पर कॉल किया, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने थाने जाकर घटना की सूचना दी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक लूट का कोई सुराग नहीं मिल सका है।